एयरटेल ने 36 करोड़ भारतीयों  को एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम नि:शुल्क उपलब्ध कराया

एयरटेल ने 36 करोड़ भारतीयों को एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम नि:शुल्क उपलब्ध कराया

Patna 28 जनवरी 2026: भारत की अग्रणी टेलीकम्युनिकेशन सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल अब अपने 36 करोड़ ग्राहकों को एडोबी एक्सप्रेस की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करा रही है। एडोबी एक्सप्रेस एक तेज़, आसान और हर तरह की डिज़ाइन जरूरतों को पूरा करने वाला एप है, जिसे अब पूरे भारत में एयरटेल के ग्राहक इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस साझेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ शर्मा, सीईओ - कनेक्टेड होम्स एंड डायरेक्टर - मार्केटिंग, भारती एयरटेल ने कहा,“यह साझेदारी केवल तकनीक तक सीमित नहीं है। इसका उद्देश्य लाखों भारतीयों को अत्याधुनिक एआई टूल्स के माध्यम से सशक्त बनाना है, ताकि वे सृजन और नवाचार कर सकें। चाहे वह छात्र हो जो अपना पहला रिज़्यूमे बना रहा है, छोटा कारोबारी जो पोस्टर डिज़ाइन कर रहा है, या कोई कंटेंट क्रिएटर जो अपने फॉलोअर्स के लिए वीडियो एडिट कर रहा है, हम हर एयरटेल ग्राहक को खुद को व्यक्त करने के लिए आवश्यक टूल्स उपलब्ध कराना चाहते हैं। एडोबी एक्सप्रेस के साथ विश्वस्तरीय क्रिएटिव टूल्स अब लग्जरी नहीं बल्कि हर भारतीय के लिए एक वास्तविकता बन गए हैं।”  

एडोबी डिजिटल मीडिया के प्रेसिडेंट डेविड वाधवानी ने कहा,“हम एडोबी एक्सप्रेस के माध्यम से हर व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे आसानी से कुछ भी बना सकें और अपनी अलग पहचान बना सकें। एयरटेल  के साथ साझेदारी करके हम भारत भर में लाखों लोगों को एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम निशुल्क उपलब्ध कराने को लेकर उत्साहित हैं। यह भारत की जीवंत क्रिएटर इकॉनमी के विकास को गति देगा और लोगों को ऐसा कंटेंट तैयार करने की सुविधा देगा जो वास्तव में अलग नज़र आए, चाहे वह अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना हो, अपने व्यवसाय को विस्तार देना हो या अपनी रुचियों को आगे बढ़ाना हो।”
यह ऐतिहासिक और अपनी तरह की पहली साझेदारी एयरटेल के सभी ग्राहकों को एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे वे हाई क्वालिटी वाली सोशल मीडिया एसेट्स, मार्केटिंग कंटेंट, शॉर्ट वीडियो और किसी भी प्रकार के डिज़ाइन को तेज़ी से और सहज तरीके से तैयार कर सकेंगे। लगभग रु4,000 मूल्य वाला एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम अब एक वर्ष के लिए निशुल्क उपलब्ध होगा। इसके साथ एयरटेल के सभी ग्राहक अपनी रचनात्मक क्षमताओं को खुलकर अभिव्यक्त कर सकेंगे और पेशेवर स्तर का कंटेंट तैयार कर सकेंगे, चाहे उनका डिजाइनिंग का अनुभव किसी भी स्तर का हो। 
एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एयरटेल के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें मोबाइल, वाईफाई  और डीटीएच ग्राहक शामिल हैं। ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप पर लॉग इन करके इस सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं और इसके लिए किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।

यूजर्स को प्रीमियम एडोब स्टॉक एसेट्स, 30,000 से अधिक पेशेवर फॉन्ट्स, 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज और ऑटो कैप्शन्स और इंस्टेंट रीसाइज़ जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी मिलते हैं। ये सभी सुविधाएं बिना किसी वॉटरमार्क के उपलब्ध हैं और सभी डिवाइसों में सहजता से सिंक होती हैं।
एडोबी एक्सप्रेस अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और बंगाली भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे यूजर्स अपनी मातृभाषा में इसकी सुविधाओं का आराम से उपयोग कर सकते हैं।
ग्राहक को मिलने वाला लाभ उनके वर्तमान सब्सक्रिप्शन के आधार पर दर्शाया गया है और यह 1 वर्ष के लिए मान्य है। नियम व शर्तें लागू होंगी।

0 Response to "एयरटेल ने 36 करोड़ भारतीयों को एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम नि:शुल्क उपलब्ध कराया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article