कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-12 वर्ग का सिलेक्शन ट्रायल संपन्न

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-12 वर्ग का सिलेक्शन ट्रायल संपन्न

जितेन्द्र कुमार सिन्हा,पटना, 05 जनवरी ::

टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के अंडर-12 वर्ग में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल सोमवार यानी 5 जनवरी को आशा बाबा क्रिकेट क्लब (आईपीएस सफी आलम रोड), रोड नंबर-11, गोला रोड, पटना में आयोजित किया गया।  इस सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, सौरभ चक्रवर्ती, सुमित शर्मा,मोहित श्रीवास्तव और विकास कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सबों का स्वागत आशा बाबा क्रिकेट क्लब के कर्ताधर्ता राजू राय ने बुके समर्पित कर किया। सेलेक्शन ट्रायल सुमन अग्रवाल की देखरेख में प्रवीण सिन्हा और राजू राय खिलाड़ियों का चयन किया।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-ऋषभ सक्सेना, उत्कर्ष कुमार, सुमित राज, वेदांत वर्मा, आदित्य राज, निशित नलिन, प्रथम सैनी, सम्राट सिन्हा, समर आनंद, अर्णव चंद्रा, आदित्य राज गुप्ता, आदविक अयान, सात्विक सिंह, रुद्रांश सिन्हा, अतरव पाटीदार, आरव राय, आदित्य कुमार, मोहित राज, अद्विक यादव, आयुष कुमार, रिषभ राज, पृथ्वीराज, रिषभ सिंह, अर्णव प्रताप सिंह, लक्ष्य रंजन, हरिराम शेखर, तरुण  कुंदन, देवांश पांडेय, प्रत्यय अमृत।
              -----------

0 Response to "कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-12 वर्ग का सिलेक्शन ट्रायल संपन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article