PSACWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने शिक्षा मंत्री से निजी विद्यालयों की समस्याओं को हल करने की मांग की।
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का 14व राष्ट्रीय सम्मेलन चेन्नई के होटल होली डे इन में 19 से 21 दिसंबर तक होगा।
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने आज पटना के बीयर चंद पटेल पथ स्थित होटल आम्रपाली में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया के वो एसोसिएशन के शिष्टमंडल के साथ बिहार के माननीय शिक्षा मंत्री से उनके सरकारी कार्यालय में आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को मिले और उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा जो क्रमबद्ध रूप से थी।
1) यू डायस में बच्चों का नाम सुधारने का ऑप्शन स्कूल स्तर पर उपलब्ध नहीं है।
2) 1st से उपर तक बच्चों को प्रमोट करने का ऑप्शन स्कूल स्तर पर उपलब्ध नहीं है।
3) कक्षा 2nd और इस से उपर के वर्गों में नए बच्चों को स्कूल स्तर पर जोड़ने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।
उपरोक्त तीनों समस्याओं का ऑप्शन स्कूल स्तर पर कराने की कृपा करें ताकि हम लोग समय की बर्बादी, शोषण और पदाधिकारियों के दुर्व्यवहार से बच सकें।
4) पहले से मान्यता प्राप्त स्कूल जिन्हें यू डायस प्राप्त है उन्हें QR code देने में आसानी किया जाए। ताकि अधिक से अधिक ग़रीब बच्चे RTE का लाभ उठा सकें और यू डायस में सही आंकड़ा सरकार को प्राप्त हो सके।
5) कुछ स्कूल पहले से मान्यता प्राप्त होने के कारण नियमित रूप RTE के तहत गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते आ रहे हैं और बदले में सरकार द्वारा 2018 तक RTE की सहयोग राशि भी प्राप्त करते रहे हैं।2022 में जब Qr code की बात आई तो कुछ स्कूल Qr code से वंचित हो गए। चूंकि ज्ञानदीप पोर्टल पर rte के तहत नामांकित बच्चों की एंट्री केवल qr code प्राप्त स्कूल ही कर सकते हैं। इस कारण बहुत से निजी स्कूल जो rte के तहत गरीब बच्चों को पढ़ा रहे हैं वे अपने बच्चों की एंट्री ज्ञानदीप पोर्टल पर अभी तक नहीं कर सकें हैं। उन्हें 2018 से 2025 तक के rte के तहत नामांकित बच्चों को ज्ञानदीप पोर्टल पर एंट्री करने का अवसर दिया जाए ताकि वे RTE की सहयोग राशि प्राप्त करने के अधिकारी हो सकें।
6) अपार बनाते समय आधार की जानकारी ही मान्य है। बहुत से बच्चों की जन्म तिथि माता पिता की निरक्षरता के कारण गलत है। जन्म तिथि में सुधार के जन्मप्रमाण पत्र जरूरी है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल अपने लेटर पैड पर लिखकर देते हैं तो आसानी से ब्लॉक में जन्मप्रमाण पत्र जारी हो जाता है यह सुविधा हम निजी स्कूलों को भी दिया जाए ताकि हमारे बच्चों का भी जन्मप्रमाण पत्र आसानी से बन सके और हम भी अपार बनाने में शतप्रतिशत सफल हो सकें।
प्रार्थी
7)जिन विद्यालयों की प्रकवृति की अवधि समाप्त हो गई है उन विद्यालयों को अगले पांच वर्षों तक के लिए प्रस्कवृति दी जाए ताकि वह पढ़ रहे छात्रों को कोई परेशानी न हो।
8)अभी तक कई जिलों में DM के अस्तर पर जांच हो चुकी है लेकिन उन विद्यालयों को RTE का पैसे नहीं मिल पा रहा है और कई ऐसे विद्यालय भी है जिनका जांच नहीं हुआ है। जो के आपके अस्तर से कई बार जिलों में चिट्ठी भेजी जा चुकी है फिर भी प्रतिपूर्ति की राशि नहीं दी गई है।
सभी बिंदुओं पर माननीय शिक्षा मंत्री ने विस्तार से चर्चा की एवं आश्वासन दिया के वो निजी विद्यालयों की सभी समस्याओं का निदान अति शीर्द्ध करेंगे।
सैयद शमायल अहमद ने प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में होने वाले 14व राष्ट्रीय सम्मेलन जो चेन्नई के होटल होली डे इन में 19 से 21 दिसंबर तक होगा इसकी जानकारी देते हुए बताया के इस सम्मेलन में देश भर के एसोसिएशन से जुड़े लगभग 300 शिक्षाविद भाग लेंगे।
एक्यूरेट एजुकेशन के डायरेक्टर श्री सोम शेखर ने प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े 500 स्कूलों में सेटेलाइट डिजिटल के माध्यम से बिहार एवं देश भर के वैसे विद्यालयों को पढ़ाने का काम करेंगे जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है इसके माध्यम से उन स्कूलों में भी डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई जो सकेगी ऐसा पहली बार निजी विद्यालयों के लिए होने जा रहा है इस अवसर पर श्री सोम शेखर एवं श्वेता विलियम ने कहा इस योजना से गांव के बच्चे भी शहर के बच्चों से पीछे नहीं रहेंगे।
0 Response to "PSACWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने शिक्षा मंत्री से निजी विद्यालयों की समस्याओं को हल करने की मांग की।"
एक टिप्पणी भेजें