किसी भी विभाग के प्रशिक्षण संबंधित कार्यों में केवाईपी से जुड़ी संस्थाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : सम्राट चौधरी
आत्म सम्मान, आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान का कार्यक्रम का कुशल युवा सम्मेलन : दीपक प्रकाश
न्यू नॉलेज इकॉनमी की ओर बढ़ते बिहार में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : मनीष कुमार वर्मा
पटना, 31 दिसंबर 2025 : युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) की 9वीं वर्षगांठ पर भव्य “कुशल युवा सम्मेलन – 2025” का आयोजन आज ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में किया गया, जिसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश और जनता दल (यू) के महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। उक्त अवसर पर बिहार बीजेपी के कार्यालय मंत्री, प्रवीण चंद्र राय और केवाईपी ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
तदोपरांत, अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़ी संस्थाएँ राज्य के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं की भागीदारी एवं पहचान को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं आयोजनों में इन्हें प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्थाओं को नीति-निर्माण, क्रियान्वयन एवं जनसंपर्क से जुड़े मंचों पर भी उचित स्थान देना है, ताकि जमीनी अनुभवों का लाभ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में लिया जा सके।
गौरतलब हो कि सम्मेलन के दौरान केवाइपी ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी के समक्ष कहा कि बिहार के किसी भी विभाग में आई टी प्रशिक्षण का कार्य में केवाइपी केंद्र से जुड़ी संस्थाओं को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पाँच करोड़ तक के किसी भी निविदा में स्थानीय संस्थानों को प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया।
वहीं, पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि हमारा प्रदेश युवाओं का है। इसलिए युवाओं के समेकित विकास के लिए बिहार सरकार तत्पर है। देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले 5 वर्ष में बिहार को अग्रणी और विकसित राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य रखा है, जिसे ज्ञान, कौशल प्रशिक्षण और नवाचार का रास्ता अपना कर ही प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में बिहार सरकार द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम महज एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, वरन आत्म सम्मान, आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान का कार्यक्रम है। उम्मीद है कि यह बिहार के युवाओं को ज्ञान, नवाचार और प्रदेश की विकास यात्रा में युवाओं की सहभागिता को पुख्ता करेगा।
मौके पर जनता दल (यू) के महासचिव, मनीष कुमार ने बिहार को न्यू नॉलेज इकॉनमी में प्रवेश में युवाओं की सहभागिता पर बल दिया और कहा कि बिहार को आगे बढने के लिए जरुरी है कि यहाँ के युवा ज्ञानवान हों, रचनात्मक हो। इसके लिए प्रदेश की सरकार मुखर होकर काम कर रही है और अगले पांच सालों में न्यू नोलेज इकॉनमी में प्रवेश के दौरान युवाओं की क्षमता साथ होना बेहद जरुरी है।
उल्लेखनीय है कि युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन राज्यभर में युवाओं, श्रमिकों एवं कार्य-कुशल व अप्रमाणित कामगारों के लिए विविध कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है। प्रत्येक प्रखंड में स्थापित कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. हिमराज सिंह, महासचिव, शायरीन एरम, सचिव, सहित नीरज कुमार सिंह, रौशन कुमार, निवाश जी, गोबिंदा कुमार, सुरेश सिंह, उर्मिला देवी उपस्थित रहे। मंच संचालन स्वेता सुरभि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूरे बिहार से आए सैकड़ों कौशल विकास केंद्र के संचालकों ने अपनी प्रमुख भागीदारी निभाई। इस दौरान बिहार कौशल विकास मिशन के नये नॉलेज पार्टनर, स्कूल नेट के द्वारा प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया, जो मिशन के नये वेबसाईट से जुड़ा था।
0 Response to "किसी भी विभाग के प्रशिक्षण संबंधित कार्यों में केवाईपी से जुड़ी संस्थाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : सम्राट चौधरी "
एक टिप्पणी भेजें