रजा ग्लोबले स्कूल ने मनाया वार्षिक खेल महोत्सवः बिहार के राज्यपाल ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
पटना, बिहार- अनीसाबाद स्थित रजा ग्लोबल स्कूल ने ऊर्जा टर्फ स्टेडियम में बढ़े ही उत्साह और उल्लास पूर्वक अपना बहुप्रतिक्षित वार्षिक खेल दिवस आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जीवन और जगत में खेल की महत्ता प्रतिपादित की। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र निकाय द्वारा एक लयबद्ध और अनुशासित मार्च पास्ट से हुई। छात्र परिषद् द्वारा राज्यपाल का शानदार परेड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया, जिससे कार्यक्रम में चार चाँद लग गया। एरोबिक्स प्रर्दशन के पश्चात् माननीय राज्यपाल ने प्रतिभाशाली प्रतिभागियों की कार्यकुशलता और कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रधानाचार्य शीन खान ने अपने स्वागत भाषण में राज्यपाल की उपस्थिती के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया तथा 1985 में स्थापित अपने विपाययीय यात्रा का व्यावहारिक विवरण प्रस्तुत किया। महानगर के अन्यत्तम विद्यालयों के अग्रणी पंक्ति में खड़े रजा ग्लोबल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक मील का पत्थर साबित हुआ है। आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकि और आधारभूत सरवनाओं और संसाधनों से वुक्त यह विधालय छात्र-छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित है। इन्ही भावनाओं और उददृश्यों का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के अकादमिक निदेशक साकिब रजा खान, आतिफ रजा खान, फहरीन खान्, तथा सम्मानित अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मीना सामंत और डॉ. राजीव रंजन (वरिष्ठ नेत्रोलॉजिस्ट) भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने पारंपरिक खेलों और आधुनिक एथलेटिक अभ्यासों की एक विस्तृत श्रृंखला में भाग लिया। इस कार्यक्रम में अनेक प्रकार के खेलों (कबडदी. खो-खो, रस्साकशी, 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़, ताइक्वांडो प्रदर्शन, हुल्ला हूँ रेस, बैडमिंटन और रिंग रेस) का बढ़ा की आकर्षक प्रदर्शन रहा। पूरा खेल मैदान दर्शकों, अभिभावक की करतल ध्वनि से मुजित हो रहा था।
समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए। "प्लेयर - ऑफ द डे लकी ड्रा था। यह एक विशेष खंड था, जहाँ स्वर्ण पदक विजेताओं को एक विशेष मानद उपाधि जीतने का मौका मिला, जिससे छात्रों का उत्साह और बढ़ गया।
कार्यक्रम के अंत में चेयर पर्सन सबीहा परवीन ने प्रतिभागियों की प्रतिभा और कौशल की सराहना की और खेल की महत्ता प्रतिपादित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
0 Response to "रजा ग्लोबले स्कूल ने मनाया वार्षिक खेल महोत्सवः बिहार के राज्यपाल ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा"
एक टिप्पणी भेजें