69 वीं नेशनल स्कूल गेम्स कराटे चैम्पियनशिप में बिहार को मिले दो पदक
- *अंडर 14 बालक वर्ग में मोहम्मद इंताज़ ने रजत और बालिका में कीर्तांगना कुमारी ने कांस्य पदक जीता*
- *15 से 19 दिसंबर दिसंबर तक इंदौर, मध्यप्रदेश में हुई प्रतियोगिता*।
*पटना, 19 दिसंबर 2025*:- 69 वीं SGFI नेशनल कराटे चैंपियनशीप 2025 में बिहार के दो खिलाड़ियों ने दो पदक जीत कर बिहार का मान बढ़ाया है।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि 15 से 19 दिसंबर तक इंदौर, मध्यप्रदेश में हुई इस प्रतियोगिता में अंडर 14 आयुवर्ग के बालक के 60 किलोग्राम भारवर्ग में बिहार के मोहम्मद इंताज़ ने रजत पदक और बालिका 50 किलोग्राम भारवर्ग में कीर्तांगना कुमारी ने कांस्य पदक लिया है। बिहार की टीम के साथ बालक कोच आकाश कुमार,बालिका कोच शीतल खड़गी और दल प्रबंधक सह हेड कोच राम सिंह यादव भी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए।
0 Response to "69 वीं नेशनल स्कूल गेम्स कराटे चैम्पियनशिप में बिहार को मिले दो पदक"
एक टिप्पणी भेजें