निरन्तर नीतिश 2030 "विकास पुरूष" पर परिचर्चा सह लोकार्पण हुआ
पटना: पटना पुस्तक मेला में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के विकासात्मक कार्यों पर आधारित पुस्तक निरन्तर नीतीश 2030 "विकास पुरुष" का भव्य लोकार्पण सह परिचर्चा का आयोजन हुआ। इस दौरान पुस्तक का विमोचन पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद नीरज कुमार, डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुजीत झा, ब्रजमोहन सिंह, पुस्तक मेला संयोजक अमित झा, लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव तथा पैनग्राम प्रकाशन के सह निदेशक अचल गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
लोकार्पण सह परिचर्चा समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह पुस्तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो दशकों में किए गए विकास कार्यों, सामाजिक सुधारों एवं सुशासन की दिशा में उठाए गए कदमों का दस्तावेज है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पाठकों, साहित्यप्रेमियों और विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथियों ने हिस्सा लिया।
विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा यह पुस्तक नही बल्कि नीतीश कुमार और बिहार के विकास को एक सिक्के के दो पहलू के रूप में दर्शाता है। इस पुस्तक को हर जगह पढ़े जाने और समझने की जरूरत है।
वहीं विधायक राहुल कुमार सिंह से परिचर्चा में कहा कि हमने नीतीश कुमार पर मुरली जी ने जो कार्य किया है वो अद्भुत है। बिहार के विकास में जो भूमिका नीतीश कुमार जी ने निभाई है वो अविस्मरणीय है।
वरिष्ठ पत्रकार सुजीत झा ने कहा इस पुस्तक को मुरली जी जून में लिखना शुरू किया और सितंबर में पुस्तक आ गई और सरकार भी विकास के मुद्दे पर पूर्ण बहुमत से आ गईं। जबकि वरिष्ठ पत्रकार ब्रजमोहन सिंह ने कहा हमने बिहार को अपनी आंखों के सामने बदलते हुए देखा है। मेरे लिए इस पुस्तक लोकार्पण में शामिल होना गौरव की बात है। मुरली जी ने इस पुस्तक की रचना कर बिहार को पूरी तरह से प्रदर्शित कर दिया है।
लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने कहा कि पुस्तक का उद्देश्य बिहार में हुए व्यापक बदलावों को तथ्यपूर्ण ढंग से पाठकों के सामने रखना है। वहीं आयोजकों ने पुस्तक मेला में साहित्य, समाज और राजनीति से जुड़े सार्थक विमर्श में इस पुस्तक के शामिल होने को महत्वपूर्ण बताया।
पटना पुस्तक मेला में इस लोकार्पण को लेकर पूरे दिन उत्साह का माहौल बना रहा।
इस कार्यक्रम में शिक्षक संतोष श्रीवास्तव, अमित सिंह, समीर श्रीवास्तव, अनवर जी, राजीव रंजन श्रीवास्तव, अक्षत झा सहित अन्य लोगों ने शिरकत किया।
0 Response to "निरन्तर नीतिश 2030 "विकास पुरूष" पर परिचर्चा सह लोकार्पण हुआ"
एक टिप्पणी भेजें