भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा 2026 : राज्यस्तरीय बैठक में जागरूकता, तैयारी और तकनीकी क्षमता वृद्धि पर निर्णायक पहल

भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा 2026 : राज्यस्तरीय बैठक में जागरूकता, तैयारी और तकनीकी क्षमता वृद्धि पर निर्णायक पहल

पटना, 26-12-2025 ।  बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सभागार में आज भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा 2026 (दिनांक 15 से 28 जनवरी 2026) के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत ने की। इस अवसर पर माननीय सदस्य श्री पी.एन. राय, श्री नरेंद्र कुमार सिंह, श्री प्रकाश कुमार एवं श्री शंभू दत्त झा, प्राधिकरण के सचिव श्री मो. वारिस खान, प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मी एवं विभिन्न विभागों से पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन सेवा, मौसम सेवा केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय आवास एवं विकास विभाग, नगर विकास विभाग, बीएमएसके सहित कई हितधारक शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य में भूकंप सुरक्षा से संबंधित जन-जागरूकता अभियानों को सशक्त करना, मॉक ड्रिल एवं क्षमता वर्धन गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना तथा भूकंप पूर्व तैयारियों के दायरे को और विस्तृत करना था।
बैठक के प्रमुख निर्णय
• प्रत्येक वर्ष भूकंप सुरक्षा सप्ताह (15 से 21 जनवरी) अब भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा (15 से 28 जनवरी) के रूप में आयोजित किया जाएगा, ताकि राज्य में तैयारी एवं जागरूकता की निरंतरता बनी रहे।
• वर्ष के हर महीने की 4 तारीख को राज्यभर में मॉक ड्रिल, जन-जागरूकता कार्यक्रम और क्षमता वर्धन गतिविधियाँ आयोजित होंगी, जिससे भूकंप के संभावित जोखिमों के प्रति त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता विकसित की जा सके।
• राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों और इंजीनियरिंग संस्थानों में भूकंप केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम, जिसमें स्कूल में प्रार्थना सभाओं के समय मॉक एक्सरसाइज के माध्यम से छात्रों को भूकंप सुरक्षा उपाय सीखाए जाएंगे।
• नव संशोधित भूकंपीय ज़ोनिंग VI में बिहार के जिलों की संवेदनशीलता पर विशेष जानकारी प्रसारित की जाएगी, ताकि बच्चे, अभिभावक और समुदाय जोखिम एवं सुरक्षा उपायों को अधिक स्पष्ट रूप से समझ सकें।
• प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित राजमिस्त्रियों के माध्यम से राज्यभर में भूकंपरोधी भवन निर्माण की तकनीक का प्रसार तथा इससे संबंधित जन-जागरूकता बढ़ाने के साथ ही भूकंप से बचाव के उपायों की जानकारी आमजन तक पहुँचाने का निर्णय बैठक में लिया गया।
• एसडीआरएफ को मॉक ड्रिल संचालन हेतु संसाधन उपलब्ध कराने पर विभागीय सहमति, जिससे जिलों में अभ्यास गतिविधियाँ और प्रभावी बन सकें।
• नगर विकास विभाग के माध्यम से  पुराने एवं महत्वपूर्ण भवनों की रेपिड विजुअल स्क्रीनिंग की सूची तैयार कराई जाए, ताकि आवश्यकतानुसार संरचनात्मक सुधार सुनिश्चित हो सके।
• पटना शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान, जहाँ ऊँची इमारतों और संकरी गलियों के कारण भूकंप आपदा के समय जोखिम बढ़ सकता है।
• बिहार मौसम सेवा केंद्र के माध्यम से चेतावनियों एवं जागरूकता संदेशों का नियमित प्रसारण, ताकि आमजन को भूकंप के दौरान सावधानियाँ और सुरक्षा उपायों की समय पर जानकारी मिले।
• बी.एस.डी.आर.एन. ऐप के व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना, ताकि जिलों में कार्यरत संबंधित अधिकारियों और हितधारकों को तकनीकी उपयोगिता एवं आपदा प्रबंधन डाटाबेस तक त्वरित पहुँच मिल सके।
• मेलों और बड़े आयोजनों में भूकंप सुरक्षा आधारित नाटक, पपेट शो और सूचना प्रदर्शनी, ताकि समुदाय आधारित जागरूकता को आकर्षक एवं प्रभावशाली रूप मिले।
• सामुदायिक स्तर पर व्यापक प्रशिक्षण, जिससे नागरिक, स्वयंसेवी समूह और स्थानीय संस्थान भूकंप सुरक्षा उपायों में सक्षम बनें और आपात स्थिति में त्वरित सहयोग दे सकें।
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि केवल तकनीकी तैयारी पर्याप्त नहीं, जन जागरूकता, व्यवहारिक अभ्यास और समुदाय की भागीदारी ही भूकंप जोखिम को कम करने की कुंजी है। इसी दिशा में विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों को पखवाड़े के दौरान चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
बैठक के अंत में यह विश्वास व्यक्त किया गया कि भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा 2026 राज्य में भूकंप जोखिम प्रबंधन को नए आयाम देगा और आमजन को सुरक्षित, जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि इससे संबंधित अगली समीक्षा बैठक 8 जनवरी को प्राधिकरण सभागार में आयोजित की जाएगी।

0 Response to "भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा 2026 : राज्यस्तरीय बैठक में जागरूकता, तैयारी और तकनीकी क्षमता वृद्धि पर निर्णायक पहल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article