पटना से जिला युवा उत्सव 2025 के प्रतिभागियों का दल राज्य स्तरीय युवा उत्सव हेतु मधुबनी रवाना
पटना, दिनांक 22 दिसम्बर 2025 —
जिला युवा उत्सव 2025 में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का दल ने आज सड़क मार्ग से राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में भाग लेने हेतु मधुबनी के लिए प्रस्थान किया। प्रतिभागियों को जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, पटना सुश्री कीर्ति आलोक ने प्रेमचन्द रंगशाला, पटना के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ज्ञात हो कि इस दल में समूह नृत्य, समूह गान, पेंटिंग, वक्तृता, कहानी लेखन एवं कविता लेखन विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विज्ञान मेला में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भी इस दल का हिस्सा हैं। सभी प्रतिभागी दिनांक 23 एवं 24 दिसम्बर 2025 को मधुबनी में आयोजित राज्य युवा उत्सव 2025 में भाग लेंगे।
इस अवसर पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री कीर्ति आलोक ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे राज्य युवा उत्सव में भी उत्कृष्ट एवं सर्वोत्तम प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
दल प्रबंधक के रूप में श्री संजीव कुमार एवं श्रीमति शबनम दल के साथ प्रस्थान कर रहे हैं ।
उक्त कार्यक्रम में अमलेश कुमार, ओम प्रकाश, निशा कुमारी एवं मोहम्मद जहांगीर भी उपस्थित रहे एवं सभी प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।
0 Response to "पटना से जिला युवा उत्सव 2025 के प्रतिभागियों का दल राज्य स्तरीय युवा उत्सव हेतु मधुबनी रवाना"
एक टिप्पणी भेजें