कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय गीत का गायन

कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय गीत का गायन

कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की गूंज
‘वंदे मातरम्’ से गूंजा कृषि अनुसंधान परिसर, पटना


भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 07 नवंबर 2025 को अत्यंत गरिमामयी वातावरण में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास की उपस्थिति में सभी प्रभागों, अनुभागों, प्रकोष्ठों एवं इकाइयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आईएआरआई पटना हब के छात्रों ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन कर राष्ट्रभक्ति की भावना को अभिव्यक्त किया।  
कार्यक्रम की शुरुआत में निदेशक महोदय ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ मात्र एक गीत नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए संस्थान की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का संदेश दिया। इसी क्रम में संस्थान के कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केन्द्र, राँची; कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ एवं कृषि विज्ञान केंद्र, बक्सर में भी ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन आयोजित किया गया।


0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय गीत का गायन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article