जिलाधिकारी द्वारा एएन कॉलेज, पटना का भ्रमण कर वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया

जिलाधिकारी द्वारा एएन कॉलेज, पटना का भ्रमण कर वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025
------------------------------------
आयोग के निदेशों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता एवं कड़ी सुरक्षा के बीच पोल्ड ईवीएम संधारित हैः जिलाधिकारी
-----------------------------

स्ट्रॉंग रूम सीसीटीवी कैमरों की 24* 7 निगरानी में, परिसर में किसी के भी अनधिकृत प्रवेश की अनुमति नहीं
---------------------------—-

स्ट्रॉन्ग रूम का सीसीटीवी डिस्पले अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध कराया गया है
-----------------------------

पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है 
-----------------------------

पटना, शनिवार, दिनांक 08.11.2025ः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा आज एएन कॉलेज, पटना में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दृष्टिगत पोल्ड ईवीएम वज्रगृह-सह-मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान समाप्ति के पश्चात 5,677 मतदान केन्द्रों का पोल्ड ईवीएम संग्रहण एएन कॉलेज, पटना में किया गया। आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों एवं अभ्यर्थियों/ निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए ए.एन. कॉलेज स्थित विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्मित पोल्ड ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम को डबल लॉक सिस्टम के तहत सील किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों तथा नियमों के अनुरूप वज्रगृह की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वज्रगृह में रखे गए ईवीएम की सुरक्षा हेतु सशस्त्र बलों को त्रि-स्तरीय (थ्री-टियर) सुरक्षा घेरे में तैनात किया गया है जिसमें अंदरूनी सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को दिया गया है। प्रथम टियर सीएपीएफ के पूर्ण नियंत्रण में है जिसमें सीआईएसएफ के 1 प्लाटून एवं सीआरपीएफ के 2 प्लाटून की तैनाती की गई है। द्वितीय टियर में बिहार विशेष सशस्त्र बल (बीएसएपी) की 1 कम्पनी तैनात की गई है। तृतीय टियर में जिला सशस्त्र पुलिस (डीएपी) के 12 सेक्शन की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 03 अपर पुलिस अधीक्षकों-पुलिस उपाधीक्षकों तथा 13 पुलिस पदाधिकारियों की 24*7 तैनाती है। नियंत्रण कक्ष क्रियाशील है।सीसीटीवी कैमरा नियंत्रण कक्ष में 03 पुलिस पदाधिकारी चौबीसों घंटे मुस्तैद हैं। प्रत्येक प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी/एचएचएमडी संस्थापित किया गया है। परिसर में किसी के भी अनधिकृत प्रवेश की अनुमति नहीं है। विधिवत अनुमति एवं प्रक्रियानुसार जिनका भी प्रवेश हो रहा है उनका नाम एवं विवरण पंजी में दर्ज किया जाना अनिवार्य है। इसका अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा है। तीन पालियों में 15 दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिदिन निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा दो बार एवं उनके द्वारा अर्थात् जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, पटना द्वारा एक बार स्ट्रांग रूम का भ्रमण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को लिखित रूप से सूचित किया गया है कि वे अपने प्रतिनिधियों को पोल्ड ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु नियुक्त कर सकते हैं। आंतरिक घेरे के बाहर अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है। स्ट्रॉन्ग रूम का सीसीटीवी डिस्पले भी अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। परिसर के अंदर चिन्हित स्थल से अभ्यर्थी/उनके प्रतिनिधि सीसीटीवी के माध्यम से सभी गतिविधियों को देख सकते हैं। अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों द्वारा आयोग के निर्देशों के अनुरूप स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का सतत अवलोकन किया जा रहा है। सभी इससे संतुष्ट हैं। पूरी पारदर्शिता एवं कड़ी सुरक्षा के बीच पोल्ड ईवीएम का संधारण किया गया है।  

जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों को आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार वज्रगृह की सतत सुरक्षा सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन उत्सवी माहौल में सम्पूर्ण निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान काफी सहज ढंग से त्योहार जैसे माहौल में पूरा हुआ है। लोगों की काफ़ी सहभागिता रही है। यह हर्ष की बात है। इसके लिए सभी हितधारक धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा-निदेशों के अनुसार मतगणना भी स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मानकों के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 
 

0 Response to "जिलाधिकारी द्वारा एएन कॉलेज, पटना का भ्रमण कर वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article