पटना समाहरणालय में ‘‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस‘‘ का भव्य आयोजन

पटना समाहरणालय में ‘‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस‘‘ का भव्य आयोजन

जिलाधिकारी ने कहाः इन्फॉर्मेशन ओवरलोड के जमाने में मीडिया की भूमिका काफी अहम एवं निर्णायक 
----------------------------------------

जनहित के मामलों का संरक्षण, संवर्द्धन एवं प्रोत्साहन हम सभी का मूल उद्देश्यः जिलाधिकारी
-----------------------------------------

सोशल एवं डिजिटल मीडिया के दौर में खबरों के तीव्र प्रवाह के साथ-साथ प्रामाणिकता एवं विश्वसनीयता भी आवश्यकः जिलाधिकारी
------------------------------------------

पटना, रविवार, दिनांक 16.11.2025ः- जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा है कि प्रशासन और मीडिया एक-दूसरे के पूरक हैं। स्वस्थ समाज के निर्माण में मीडिया की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। वे आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन्फॉर्मेशन ओवरलोड के जमाने में मीडिया की भूमिका काफी अहम एवं निर्णायक है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। समाज के विकास एवं राष्ट्र निर्माण में आप हमेशा अग्रणी रहे हैं। 
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित थीम ‘‘सेफगार्डिंग प्रेस क्रेडिबिलिटी अमिड्स्ट राईजिंग मिसइन्फॉर्मेशन’’ अत्यंत महत्वपूर्ण है। गलत सूचनाओं के बीच जनता का भरोसा कैसे कायम रखें यह बहुत ही प्रासंगिक विषय है। जिलाधिकारी ने कहा कि गलत सूचनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है कि हम सभी सही सूचनाओं को ही नागरिक प्रक्षेत्र में दें। साथ ही मिस्इन्फॉर्मेशन को हाईलाईट न करें। उन्होंने कहा कि मिस्इन्फॉर्मेशन के द्वारा जनता के बीच कन्फ्यूजन उत्पन्न करने की कोशिश की जाती है। हम सभी का दायित्व है कि इसके आयाम को रोकें। इसके लिए विज्ञान, तकनीक एवं अन्य विषयों को मीडिया में उचित स्थान दिया जाए ताकि गलत सूचनाओं को प्लेटफॉर्म न मिल पाए।

जिलाधिकारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दरम्यान आप सभी ने एक हितधारक के तौर पर अत्यंत सराहनीय भूमिका निभाई है। प्रशासन के अच्छे कार्यों को आप हमेशा समुचित स्थान देते हैं इसके लिए आप सभी के प्रति आभार। प्रशासन को आप फीडबैक भी देते हैं। इससे हमलोगों को और बेहतर करने के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि आप नियमित तौर पर अपना सुझाव एवं फीडबैक दें आपका स्वागत है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया को भी एथिकल मानदंड का पालन करना चाहिए। जनहित के मूलभूत तथ्यों के बारे में सभी को दृढ़-संकल्पित रहना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है, उसमें प्रतीक्षा करने का समय नहीं है, विकल्प नहीं है। आप चाह कर के भी प्रतीक्षा नहीं कर सकते। इस चीज़ को हम लोग समझते हैं। इसीलिए हम लोगों का यह प्रयास होता है कि यथाशीघ्र सूचनाएं आप तक पहुंचे ताकि आपका काम आसान हो और कोई गलत सूचना नहीं फैले। उन्होंने कहा कि सूचनाओं की गति भी बहुत तेज हुई है। सूचना का जो प्रवाह है उसकी गति बहुत ज्यादा हुई है, विभिन्न माध्यमों से वह बहुत तेजी से फैलती है। खबरें बहुत तेजी से फैलती है इसलिए हम लोगों को थोड़ा और *सतर्क रहने तथा कार्य-प्रणाली में सेंसिटिविटी लाने की आवश्यकता* है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज के समय में खबरों के तीव्र प्रवाह के साथ-साथ प्रामाणिकता एवं विश्वसनीयता भी आवश्यक है। किसी भी समाचार के प्रति अघोषित तौर पर निर्णयात्मक नहीं होना चाहिए। निष्पक्ष एवं तथ्यपरक ढंग से चीजों को रखा जाए। हमलोग इसे फीडबैक के रूप में लेते हैं तथा चीजों को बेहतर करने का प्रयास करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित के मामलों का संरक्षण, संवर्द्धन एवं प्रोत्साहन प्रशासन एवं मीडिया दोनों का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा जब भी कोई पृच्छा की जाती है तो प्रशासन द्वारा ससमय तथ्यों पर आधारित उत्तर उपलब्ध कराया जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया पर निजी एकाउंट के माध्यम से कई बार गलत सूचनाओं को तेजी से प्रसारित किया जाता है। इससे जनता में संशय की स्थिति उत्पन्न होती है। साथ ही बच्चों एवं युवाओं पर भी गलत प्रभाव पड़ता है। अतः यह समय की मांग है कि गलत सूचनाओं के स्कोप को कम किया जाए। 

इससे पहले जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम., जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना श्री लोकेश कुमार झा एवं सभी पत्रकार बंधुओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डीपीआरओ, पटना श्री झा द्वारा जिलाधिकारी एवं सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए उन्हें राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामना दी गई। भारतीय प्रेस परिषद द्वारा निर्धारित थीम ‘‘सेफगार्डिंग प्रेस क्रेडिबिलिटी अमिड्स्ट राईजिंग मिसइन्फॉर्मेशन’’ ("Safeguarding Press Credibility Amidst Rising Misinformation") पर विषय प्रवेश कराते हुए उन्होंने कहा कि सूचनाओं का आदान-प्रदान जितना तथ्यात्मक एवं वैज्ञानिक-दृष्टिकोण पर आधारित होगा उतना ही हमारा समाज प्रगतिशील एवं उन्नत होगा। डीपीआरओ श्री झा ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में मीडिया सदैव अग्रणी रहा है। जनता को जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज के सूचना क्रांति के युग में स्वतंत्र एवं उत्तरदायी मीडिया हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ है। हमारे जैसे प्रजातांत्रिक देश में मीडिया हित-प्रहरी एवं पथ-प्रदर्शक की दोहरी भूमिका में है। उन्होंने कहा कि जीवंत मीडिया एवं सशक्त नागरिक राज्य तथा राष्ट्र के विकास में उत्प्रेरक-सदृश काम कर रहा है। डीपीआरओ श्री झा ने कहा कि आज के *आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के दौर में नई-नई चुनौतियाँ आ रही है। हम जितना अधिक पारदर्शी, तथ्य-आधारित एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखेंगे उतनी तेजी से हम नकारात्मक चीजों से बचे रहेंगे तथा इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर पाएंगे*। उन्होंने कहा कि प्रेस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। मीडिया हमारे समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम देता है। 

कार्यक्रम में अनेक मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भारतीय प्रेस परिषद द्वारा निर्धारित विषय पर आयोजित परिचर्चा में विस्तार से अपना-अपना विचार प्रकट किया गया। वक्ताओं ने कहा कि गलत सूचनाओं को रोकना हम सभी का साझा दायित्व है। हमलोग संवेदनशीलता के साथ जनहित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें ताकि कोई गलत सूचना न फैले। 
जिलाधिकारी ने कहा कि आज के समय में भी प्रेस पूरी तरह से भरोसेमंद माना जाता है। सूचना क्रांति के इस दौर में भी आपकी सूचना निस्संदेह अंतिम मानी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रेस सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक सशक्त माध्यम है। आने वाले समय में आपकी भूमिका और बढ़ती जाएगी। समाज निर्माण एवं राष्ट्र के विकास में आप एक महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर हैं। 
 

0 Response to "पटना समाहरणालय में ‘‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस‘‘ का भव्य आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article