राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप: पटना, गया और मुजफ्फरपुर का शानदार प्रदर्शन

राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप: पटना, गया और मुजफ्फरपुर का शानदार प्रदर्शन

पटना को दोहरा खिताब, अंडर-14 व अंडर-17 आयु वर्ग में बनीं विजेता
अंडर-19 आयु वर्ग: मुजफ्फरपुर बना चैंपियन
गया जी अंडर-17 आयु वर्ग में उपविजेता

पटना,  नवंबर। वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के अंतर्गत खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में  जिला प्रशासन, पटना द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर में गुरुवार को संपन्न  राज्य स्तरीय (अंतर्जिला) विद्यालय बास्केटबॉल बालिका (अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग) प्रतियोगिता पटना ने दोहरा खिताब जीता। पटना ने अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया जबकि अंडर-19 आयु वर्ग में मुजफ्फरपुर की टीम चैंपियन बनी। 
अंडर-14 आयु वर्ग: पटना की रोमांचक जीत
अंडर-14 वर्ग के फाइनल में पटना ने मुजफ्फरपुर को 16-15 से पराजित किया। पटना की ओर से हिमांशी ने 7 अंक जुटाए, वहीं मुजफ्फरपुर की जानवी ने 8 अंक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया।

अंडर-17 आयु वर्ग: गया जी और पटना का कड़ा मुकाबला
अंडर-17 फाइनल हाई-स्कोरिंग और बेहद रोमांचक रहा। स्कोर के अनुसार पटना ने गया जी पर 31-30 से जीत हासिल की। गया जी की अनुष्का प्रिया ने 15 अंक बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पटना की खुशी ने 19 अंक हासिल किये।
 
अंडर-19 आयु वर्ग: मुजफ्फरपुर बना चैंपियन
अंडर-19 फाइनल में मुजफ्फरपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पटना को 24-22 से मात दी। विजेता टीम की ओर से चेरी ने सर्वाधिक 14 अंक बनाए। पटना की तरफ से पायल ने 9 अंकों का योगदान दिया।
पुरस्कार वितरण समारोह
खिलाड़ियों को श्री रवींद्र नाथ चौधरी,  कार्यकारी निदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने पुरस्कृत किया। अतिथियों का स्वागत ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने किया। सभी अतिथियों को हरित पौधा एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्री आनंदी कुमार क्रीड़ा कार्यपालक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, किरण कुमार झा, धीरेन्द्र पासवान,दीपक कुमार, धीरेन्द्र कुमार, सुधाशु रंजन सहित विभिन्न जिलों के टीम प्रभारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 Response to "राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप: पटना, गया और मुजफ्फरपुर का शानदार प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article