प्रधानमंत्री ने जारी की पी॰एम॰ किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त बिहार के 73 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिहार के किसानों को 1,467 करोड़ रुपये का डी॰बी॰टी॰ अंतरण -पंकज कुमार
(दिनांक 19.11.2025)
श्री पंकज कुमार, प्रधान सचिव, कृषि विभाग, बिहार, पटना ने जानकारी दी कि आज देश के माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा कोयंबटूर, तमिलनाडु में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की गई। इस अवसर पर बिहार के 73 लाख 37 हजार 2 सौ 17 किसानों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी॰बी॰टी॰) के माध्यम से 1 हजार 4 सौ 67 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। उन्होंने कहा कि पूरे देश के लगभग 9 करोड़ किसानों को इस अवसर पर कुल 18 हजार करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। यह कदम किसानों को समय पर आर्थिक सहायता पहुँचाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। पटना स्थित बामेती सभागार में यह कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में लाइव प्रदर्शित किया गया। विभिन्न जिलों से आए किसानों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया।
प्रधान सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी॰एम॰-किसान) योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एक प्रमुख कृषि कल्याण योजना है, जिसे 1 दिसंबर, 2018 से पूरे देश में लागू किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र रैय्यत किसान परिवारों को नियमित आय सहायता प्रदान करना है, ताकि वे खेती से जुड़ी आवश्यकताओं कृषि बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण तथा अन्य इनपुट की खरीद समय पर कर सकें। इससे न केवल बेहतर फसल उत्पादन सुनिश्चित होता है, बल्कि किसानों की आय भी स्थिर रहती है और जोखिम कम होता है।
उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि इस योजना पर होने वाला व्यय पूर्णतः केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र किसान परिवार को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि तीन समान किश्तों अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर, तथा दिसंबर से मार्च में 2-2 हजार रुपये के रूप में सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है। यह प्रणाली न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित करती है, बल्कि किसानों को समय पर वित्तीय उपलब्धता भी प्रदान करती है।
श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुई है। नियमित वित्तीय सहयोग से छोटे एवं मध्यम किसानों को खेती-किसानी के दौरान आने वाली चुनौतियों से उबरने में महत्वपूर्ण सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रेरित होकर किसान आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाएंगे और राज्य तथा देश की कृषि अर्थव्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में योगदान देंगे।
0 Response to "प्रधानमंत्री ने जारी की पी॰एम॰ किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त बिहार के 73 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिहार के किसानों को 1,467 करोड़ रुपये का डी॰बी॰टी॰ अंतरण -पंकज कुमार"
एक टिप्पणी भेजें