नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट ने सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड्स 2025 की घोषणा की
माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने विजेताओं को सम्मानित किया
पटना, 13 नवबंर 2025: नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट ने लुधियाना में सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड्स 2025 प्रदान किए। समारोह में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राकेश भारती मित्तल ने कहा कि समाज सेवा किसी राष्ट्र की सच्ची शक्ति की बुनियाद है और ये पुरस्कार उन्हीं व्यक्तियों व संस्थानों को सम्मानित करते हैं जिनकी निःस्वार्थ सेवा ने समाज में स्थायी परिवर्तन लाया है।
नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राकेश भारती मित्तल ने कहा, नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट में, हमारा विश्वास है कि समाज सेवा मात्र एक उदार कार्य नहीं है, यह वह बुनियाद है, जिस पर किसी राष्ट्र की सच्ची शक्ति निर्मित होती है। सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड्स इसी भावना का प्रतीक हैं, जो उन व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करते हैं जिनकी साहस, करुणा और निःस्वार्थ सेवा ने दूसरों के जीवन में स्थायी परिवर्तन की लहरें उत्पन्न की हैं। इस वर्ष सम्मानित किए गए सभी उदाहरण हमें यह याद दिलाते हैं कि सार्थक परिवर्तन सहानुभूति और समुदायों को साथ लेकर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता से ही संभव है।
पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए भारत सरकार के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, सत पॉल मित्तल राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह केवल सम्मान का नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा, सेवा और स्वदेशी सोच के योगदान का भी प्रतीक है।
पुरस्कार विजेताः
व्यक्तिगत (प्लैटिनम): श्रीमती मुकताबेन पंकजकुमार डागली - दृष्टिबाधित महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत।
संस्थागत (प्लैटिनम): ह्यूमन्स फॉर ह्यूमैनिटी - मासिक धर्म स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में अग्रणी।
संस्थागत (प्लैटिनम): परीवार एजुकेशन सोसाइटी - शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान।
व्यक्तिगत (गोल्ड): डॉ. किरण मोदी - उदयन् केयर के माध्यम से बाल संरक्षण और युवा सशक्तिकरण में उल्लेखनीय कार्य।
संस्थागत (गोल्ड): स्माइल ट्रेन इंडिया - क्लेफ्ट सर्जरी और पुनर्वास सेवाओं से 1.5 लाख से अधिक जीवनों को मुस्कान दी।
1991 से अब तक ट्रस्ट ने 28,000 से अधिक विद्यार्थियों को 11 करोड़ मूल्य की छात्रवृत्तियाँ प्रदान की हैं, जिनमें 76 प्रतिशत लाभार्थी छात्राएँ हैं। इस वर्ष, लगभग 2 करोड़ मूल्य की 1,700+ छात्रवृत्तियाँ वितरित की गईं और सत्य स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई, जिसके तहत योग्य छात्रों की वार्षिक फीस का 100 प्रतिशत वहन किया जाएगा।
सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड्स, जो प्लैटिनम और गोल्ड श्रेणियों में प्रतिवर्ष मानवता की उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं, पूर्व विजेताओं की गौरवशाली सूची में डॉ. ई. श्रीधरन, अन्ना हजारे, गूंज, अक्षय पात्र फाउंडेशन और एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेस जैसे नाम शामिल हैं।
0 Response to "नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट ने सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड्स 2025 की घोषणा की"
एक टिप्पणी भेजें