जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण की समीक्षा की, पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण की समीक्षा की, पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया

49 फ्लाईंग स्क्वायड, 61 प्वाइंट्स पर तीन पालियों में 183 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 42 वीडियो सर्विलांस टीम तथा 42 वीडियो व्यूईंग टीम के माध्यम से प्रशासन की निर्वाचन व्यय पर पैनी नजर: ज़िलाधिकारी
======================

जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों को आपस में सुदृढ़ समन्वय स्थापित कर निर्वाचन संबंधी दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने का दिया गया निदेश
---------------------------------

लगभग 20 इनफ़ोर्समेंट एजेन्सीज़ पैसों के ट्रांजैक्शन पर नजर रख रही है
---------------------------------

स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण विधान सभा चुनाव कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः डीएम व एसएसपी ने दिया निदेश
----------------------------------------------

पटना, दिनांक 08.10.2025ः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री कार्तिकेय के. शर्मा द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान निर्वाचन व्यय अनुश्रवण की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। अधिकारीद्वय ने पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के सभी पदाधिकारियों, इनफ़ोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) एवं अन्य को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। 
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन, पटना द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों के अनुरूप चुनाव को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु सभी तैयारी की गई है। 21 कोषांग सतत सक्रिय है। 49 फ्लाईंग स्क्वायड (एफएस), 61 प्वायंट्स पर 183 स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), 42 वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी) एवं 42 वीडियो व्यूईंग टीम (वीवीटी) के माध्यम से जिला प्रशासन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर पैनी नजर रख रही है। लगभग 20 इनफ़ोर्समेंट एजेन्सीज़ पैसों के ट्रांजैक्शन पर नजर रख रही है। आदर्श आचार संहिता कोषांग, व्यय अनुश्रवण कोषांग एवं विधि-व्यवस्था कोषांग द्वारा इसका पर्यवेक्षण किया जा रहा है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी टीम के कार्यों का अनुश्रवण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि पदाधिकारीगण आपस में सुदृढ़ समन्वय स्थापित रखेंगे तथा निर्वाचन संबंधी दायित्वों का भली-भाँति निर्वहन करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड (एफएस), स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी) एवं वीडियो व्यूईंग टीम (वीवीटी) का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। निर्वाचन को स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने में इनकी अहम भूमिका है। इन दलों में संबद्ध पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन निष्पक्षता, पारदर्शिता तथा व्यवहार-कुशलता से करना होगा। इसके लिए इन सभी को प्रशिक्षण दिया गया है। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा, आदर्श आचार संहिता, ईएसएमएस एवं सी-विजिल ऐप इत्यादि के बारे में विधिवत एवं विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारियों का उपयोग करते हुए अपने-अपने दायित्वों का आयोग के निदेशों के अनुसार सम्यक निर्वहन करें।

उल्लेखनीय है कि पटना जिलान्तर्गत 14 (चौदह) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (178-मोकामा से 191-बिक्रम) है। जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड का गठन विधान सभावार किया गया है। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में न्यूनतम तीन फ्लाईंग स्क्वायड तथा तीन या उससे अधिक एसएसटी का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार फ्लाईंग स्क्वायड चुनाव तिथि घोषित होने से लेकर मतदान की तिथि तक कार्य करेगा। एसएसटी अधिसूचना की तिथि से कार्यरत हो जाएगा। प्रत्येक एफएस एवं एसएसटी दल में जीपीएस-युक्त वाहन के साथ एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी, एक वीडियोग्राफर एवं तीन या चार सशस्त्र बल को रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड के गठन का प्रयोजन असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना, अभ्यर्थियों एवं अन्य लोगों द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने, नगद राशि प्रदान करने की घटना को रोकना तथा अवैध खर्च पर नजर रखना है। उड़नदस्ता दल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगी। यदि कहीं से नगद राशि, शराब, अन्य उपहार, रिश्वत, शस्त्रों, असामाजिक तत्वों की आवाजाही पायी जाती है तो उड़नदस्ता दल शीघ्र उस स्थल पर पहुँचकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन देंगे। सभी एक्टिविटि की प्रावधानों के अनुसार वीडियोग्राफी करायी जाए तथा नियमानुसार विधि-सम्मत कार्रवाई की जाए। एसएसटी विधान सभावार निर्मित नाका/चेकपोस्ट पर स्टैटिक रहकर वाहनों की चेकिंग करेगा। यह अवैध शराब, रिश्वत की सामग्री, नकद राशि, हथियार असामाजिक तत्वों की अवैध गतिविधियों पर नजर रखेगा। सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। चुनाव के दरम्यान वीडियो सर्विलान्स टीम भी निरंतर सक्रिय रहेगा। सेक्टर दण्डाधिकारी, उत्पाद विभाग की टीम, वीडियो व्यूइंग टीम भी सतत क्रियाशील रहेगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा निर्वाचकों को डराने, धमकाने, प्रभावित करने और प्रलोभन देने के सभी प्रयासों को उड़न दस्ता (फ्लाईंग स्क्वायड) तथा स्थैतिक निगरानी दल द्वारा विफल किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचकों को प्रभावित करने के लिए नकदी या घूस की कोई भी वस्तु का वितरण या बाहुबल का इस्तेमाल करना बीएनएस के अंतर्गत अपराध है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
==========================
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्रतिनियुक्ति की तारीख से निर्वाचन परिणाम के घोषित किए जाने की तारीख तक भारत निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्त समझे जाते हैं और तदनुसार उस अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन कार्यरत रहते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी न केवल निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे बल्कि लोगों के बीच उनकी कार्य निष्पक्षता परिलक्षित भी होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड एवं एसएसटी के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फर्स्ट रिस्पाँडर की भूमिका में रहेंगे। आवश्यकतानुसार जिला में अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी से सम्पर्क करेंगे। 
==========================
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति/समूह द्वारा मतदाताओं को भयभीत न किया जाए/प्रलोभन न दिया जाए। राइट टू वोट पर थ्रेट उत्पन्न करनेवालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करें।
======================
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण के लिए 24*7 टीम सक्रिय है। लगभग 20 इनफ़ोर्समेंट एजेन्सीज़ पैसों के ट्रांजैक्शन पर नजर रख रही है। सीमा पर मादक पदार्थ, अवैध शराब, जाली करेंसी, अनधिकृत राशि एवं बहुमूल्य धातुओं के परिचालन पर रोक तथा प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला के अंदर 32 नाका/चेक पोस्ट बनाया गया है। सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ भी नियमित समन्वय किया जा रहा है। इन जिलों के साथ बैठकों का भी आयोजन होगा। मद्य निषेध के प्रभावी क्रियान्वयन के दृष्टिकोण से हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है तथा निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। 

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निदेश दिया कि सभी अधिकारी पूरी तत्परता से निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। 

0 Response to "जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण की समीक्षा की, पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article