विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा मीडिया सेंटर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा मीडिया सेंटर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन


‎*पत्रकारों की सुविधा के लिए मीडिया सेंटर, पार्टी से जुड़ी सभी सूचनाएँ मिल सकेंगी : धर्मेंद्र प्रधान*  
‎*पत्रकारों को मीडिया सेंटर से मिलेगी सुविधा, चुनावी खबरें आसानी से मिल सकेंगी: डॉ. दिलीप जायसवाल*  
‎*चुनाव में मीडिया सेंटर की भूमिका अति महत्वपूर्ण : सम्राट चौधरी*  
‎  
‎पटना, 14 अक्टूबर। बिहार भाजपा द्वारा आज पटना के होटल चाणक्य में विधानसभा चुनाव के लिए मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस मीडिया सेंटर से पत्रकार चुनाव से संबंधित पार्टी की खबरों को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।  
‎  
‎बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया और इसकी भूमिका की चर्चा की गई।  
‎  
‎इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़ी है और उन पर विश्वास भी करती है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में एनडीए प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाएगी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।  
‎  
‎उन्होंने कहा कि पत्रकारों को परेशानी न हो इसके लिए मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई तरह की भ्रामक खबरें भी उड़ाई जाती हैं। इस सेंटर से पत्रकार वास्तविकता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  
‎  
‎इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि पत्रकारों को मीडिया सेंटर से कार्य करने में सुविधा मिल सकेगी। पार्टी से जुड़ी कोई भी चुनावी खबरें आसानी से मिल सकेंगी।  
‎  
‎उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मीडिया का उत्तरदायित्व और भी बढ़ जाता है जिस कारण उनका परिश्रम भी बढ़ता है। कम समय में सही खबरें पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी होती है। ऐसे में यह मीडिया सेंटर उनके लिए मददगार होगा। पार्टी से जुड़ी खबरें उन्हें तत्काल उपलब्ध हो जाएंगी।  
‎  
‎इधर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मीडिया सेंटर संवाद का प्रमुख केंद्र होता है। चुनाव में इसकी भूमिका अति महत्वपूर्ण साबित होगी। इस मौके पर उन्होंने पार्टी के सभी प्रवक्ता और पैनलिस्ट से अपील करते हुए कहा कि वे बेहद मजबूती से एनडीए सरकार के कार्यों को जनता के समक्ष रखेंगे।  
‎  
‎प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि चुनाव के दौरान पत्रकार अब मीडिया सेंटर से ही पार्टी की गतिविधियों की जानकारी ले सकेंगे। चुनाव तक कोई भी संवाददाता सम्मेलन का आयोजन भी इसी सेंटर में किया जाएगा तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बाइट भी यहाँ आकर ले सकेंगे।  
‎  
‎इसके बाद मीडिया कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें मीडिया विभाग से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।  
‎  
‎इस कार्यशाला में संगठन की मीडिया रणनीति, संवाद की दिशा एवं जनता तक एनडीए सरकार की नीतियों और योजनाओं को प्रभावी रूप से पहुँचाने की रूपरेखा पर सारगर्भित चर्चा की गई।  
‎  
‎इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और विधान पार्षद संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक,  दीपक प्रकाश  और गुरु प्रकाश भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सभी जिला के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ताओं ने भी हिस्सा लिया।

0 Response to "विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा मीडिया सेंटर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article