
भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जंगलराज के खिलाफ बिहार एकजुट, एनडीए की होगी ऐतिहासिक जीत - जद (यू)
पटना 07 अक्टूबर 2025
जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री परिमल कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा दो चरणों में मतदान कराने के निर्णय को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और इससे मतदाताओं को अधिक सुविधा और पारदर्शिता मिलेगी।
बिहार की जागरूक जनता एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने के लिए तत्पर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को अंधकार से निकालकर विकास की रोशनी की ओर अग्रसर किया है।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और उद्योग सहित हर क्षेत्र में बिहार ने विकास के नए मानक स्थापित किए हैं। गांव हो या शहर, हर वर्ग - युवा, महिलाएं, किसान, मजदूर, दलित, वंचित, पिछड़े और अति पिछड़े आज एनडीए के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।
आरजेडी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 से 2005 तक के ‘जंगलराज’ के दौरान बिहार में चुनाव के समय बूथ लूट, मतदाताओं को धमकाना और हिंसा आम बात थी। लेकिन 2005 में जबसे एनडीए सत्ता में आई है, तब से बिहार में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव का वातावरण बना है। अब न बूथ लूट होती है, न ही किसी को डराया जाता है।
विपक्षी गठबंधन, विशेषकर आरजेडी, एक बार फिर अपने पुराने हथकंडों और परिवारवादी राजनीति के सहारे सत्ता में लौटने का सपना देख रहा है, लेकिन बिहार की जनता अब जागरूक है और अब वो दंगा, दहशत, अपरहण और नरसंहार वाले शासन में दोबारा वापस लौटना नहीं चाहती। उन्हें पता है कि भ्रष्टाचार, कुशासन और जातिवादी राजनीति ने बिहार को अतीत में किस गर्त में डाला था।
इस बार 6 और 11 नवंबर को होने वाले दो चरणों के चुनाव में जनता एक स्वर में जंगलराज, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के प्रतीक विपक्षी गठबंधन को नकारने जा रही है। एनडीए की यह जीत अब तक की सबसे ऐतिहासिक और प्रचंड होगी, जो बिहार के स्वर्णिम भविष्य की नींव रखेगी।
एनडीए के सभी घटक दल पूरी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में हैं। जनता का विश्वास जद (यू) साथ है और 14 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम इसका स्पष्ट प्रमाण होंगे।
0 Response to "भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जंगलराज के खिलाफ बिहार एकजुट, एनडीए की होगी ऐतिहासिक जीत - जद (यू)"
एक टिप्पणी भेजें