कृषि अनुसंधान परिसर, पटना के प्रशासनिक अनुभाग में विशेष स्वच्छता अभियान

कृषि अनुसंधान परिसर, पटना के प्रशासनिक अनुभाग में विशेष स्वच्छता अभियान

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में  दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 के तहत प्रशासनिक अनुभाग में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक सहभागी बने और अनुभाग की साफ-सफाई में सक्रिय योगदान दिया।
उल्लेखनीय है कि यह विशेष स्वच्छता अभियान 02 अक्टूबर से जारी है, और  31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संस्थान में स्वच्छता जागरूकता, तथा हरित वातावरण को प्रोत्साहन देने जैसी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। 
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने कहा कि स्वच्छ वातावरण हमारे स्वास्थ्य, कार्यक्षमता और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाता है।उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता को अपनी दैनिक आदत और कार्य संस्कृति का हिस्सा बनाएँ तथा समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएँ।


0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर, पटना के प्रशासनिक अनुभाग में विशेष स्वच्छता अभियान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article