बालिका कबड्डी के तीनों आयु वर्गों में पटना को खिताबभोजपुर की टीमें तीनों आयु वर्गों में उपविजेता

बालिका कबड्डी के तीनों आयु वर्गों में पटना को खिताबभोजपुर की टीमें तीनों आयु वर्गों में उपविजेता

बालिका फुटबॉल में कैमूर को दोहरा खिताब 
पांच दिवसीय पटना प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

पटना, 18 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पटना प्रमण्डल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की बालिका कबड्डी स्पर्धा में पटना जिला टीम का जलवा रहा। तीनों आयु वर्ग का खिताब पटना ने जीता। वहीं तीनों आयु वर्ग में भोजपुर जिला की टीम उपविजेता रही। बालिका फुटबॉल में कैमूर जिला की टीम अव्वल रही। 

शनिवार को संपन्न पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों एवं स्पर्धाओं के विजेताओं को आनंदी कुमार, उपनिदेशक, शा.शि.,पटना प्रमंडल और ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।

शनिवार को सम्पन्न विभिन्न खेलों के परिणाम-
कबड्डी बालिका 
कबड्डी बालिका के तीनों आयु वर्ग का खिताब पटना ने जीता। अंडर-14 बालिका ने पटना ने भोजपुर को 26-16, अंडर-17 बालिका में पटना ने भोजपुर को 25-5, अंडर-19 बालिका में पटना ने भोजपुर को 29-7 से मात दी। 

शतरंज
बालक अंडर-17 : स्वर्ण-तन्मय कश्यप (पटना), रजत-अर्चित (पटना), कांस्य-सामर्थ श्रीवास्तव (रोहतास)। 
बालिका अंडर-19 : स्वर्ण-कृतिका रंजन (पटना), रजत-श्रेया कुमारी (बक्सर), रजत-प्रतीक्षा राज (पटना)।
बालक अंडर-14 : स्वर्ण-अचिंत्य कश्यप (पटना), ओम कश्यप (पटना), कांस्य-देवाशीष तिवारी। 
बालिका अंडर-17 : स्वर्ण-परि सिन्हा, रजत-लीसा कुमारी (रोहतास), कांस्य-अंजली कुमारी (रोहतास)।
बालक अंडर-19 : स्वर्ण-कार्तिक कुमार (पटना), रजत-सौरभ सम्राट (बक्सर), आदित्य शौर्य (नालंदा)
बालिका अंडर-14 : स्वर्ण-अर्पिता सिंह (भोजपुर), रजत-शिल्पी नारायण (पटना), कांस्य-नैंसी सिंह (पटना)। 

फुटबॉल बालिका अंडर-17 में कैमूर ने पटना को 3-0 से हरा चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। बालिका अंडर-14 में कैमूर की टीम चैंपियन बनी। 

साइक्लिंग
दस किलोमीटर बालक अंडर-17 : स्वर्ण-अल्ताफ मूनसरी, रजत-मुकेश कुमार, तृतीय-प्रिंस कुमार। 
दस किलो बालिका अंडर-17 : स्वर्ण-सृष्टि कुमारी, रजत-सबा परवीन, कांस्य-रश्मि कुमारी। 
तीरंदाजी 
बालिका अंडर-17 30 मीटर : स्वर्ण-संस्कृति राज, रजत-लक्की कुमारी, कांस्य-सुमन कुमारी। 
बालिका अंडर-17 20 मीटर : स्वर्ण-संस्कृति राज, रजत-लक्की कुमारी, कांस्य-सुमन कुमारी। 
बालक अंडर-17 30 मीटर : स्वर्ण-शुभम समीर, रजत-पीयूष कुमार केसरी, कांस्य-रमेश कुमार
बालक अंडर-17 20 मीटर : स्वर्ण-शुभम समीर, रजत-पीयूष कुमार केसरी, कांस्य-प्रिंस कुमार।
बालक अंडर-19 40 मीटर : स्वर्ण-प्रेम शर्मा, रजत-हर्ष सिंह, कांस्य-आयुष।
बालक अंडर-19 30 मीटर : स्वर्ण-आयुष, रजत-प्रेम शर्मा, कांस्य-हर्ष सिंह। 
सेपकटाकरा
बालक अंडर-14 : पटना ने नालंदा को 15-6, 15-2 से हरा कर खिताब जीता। 
बालक अंडर-17 : पटना ने नालंदा को 15-5, 15-4  से हराया। 
बालक अंडर-19 : विजेता-पटना
बालिका अंडर-14  : नालंदा ने पटना को 17-15,  15-13 से हराया। 
बालिका अंडर-17 : पटना ने नालंदा को 15-8, 17-15 से हराया। 
बालिका अंडर-19 : विजेता-पटना। 
कबड्डी बालिका 
कबड्डी बालिका के तीनों आयु वर्ग का खिताब पटना ने जीता। अंडर-14 बालिका ने पटना ने भोजपुर को 26-16, अंडर-17 बालिका में पटना ने भोजपुर को 25-5, अंडर-19 बालिका में पटना ने भोजपुर को 29-7 से मात दी।

0 Response to "बालिका कबड्डी के तीनों आयु वर्गों में पटना को खिताबभोजपुर की टीमें तीनों आयु वर्गों में उपविजेता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article