जद (यू) ने अमौर सीट से बदला उम्मीदवार, अब जनाब साबिर अली होंगे प्रत्याशी

जद (यू) ने अमौर सीट से बदला उम्मीदवार, अब जनाब साबिर अली होंगे प्रत्याशी


जद (यू) ने अमौर विधानसभा सीट से पूर्व घोषित उम्मीदवार सबा जफर से वापस लिया चुनावी सिंबल
पटना 18 अक्टूबर 2025

जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री नीतीश कुमार जी की स्वीकृति के उपरांत, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के द्वितीय चरण हेतु अमौर विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी में बदलाव किया गया है।

पार्टी ने सर्वसम्मति से जनाब साबिर अली जी को अमौर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल (यू) का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि जनाब साबिर अली जी अपने अनुभव, समर्पण और जनसंपर्क के बल पर अमौर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को और अधिक मजबूत करेंगे तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सुशासन के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे।

पार्टी सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से आह्वान करती है कि वे एकजुट होकर जनाब साबिर अली जी की सफलता सुनिश्चित करें और बिहार के विकास के इस अभियान को और सशक्त बनाएं।



          
  

0 Response to "जद (यू) ने अमौर सीट से बदला उम्मीदवार, अब जनाब साबिर अली होंगे प्रत्याशी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article