गयाजी जिला के वरीय नेता मो. एलेग्जेंडर खान ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग जद(यू) में की घर वापसी
पटना 31 अक्टूबर 2025
शुक्रवार को गयाजी जिला के वरीय नेता मो. एलेग्जेंडर खान ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ जनता दल (यू0) परिवार में घर वापसी की। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता श्री ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह माननीय विधान पार्षद जनाब अफाक अहमद खान ने उन्हें जद(यू) की सदस्यता ग्रहण कराई तथा सभी नए सदस्यों को उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस दौरान पार्टी के वरीय नेता श्री अनिल कुमार सहित अनेक नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार सुरक्षित है और समृद्धि के रास्ते पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि ‘‘मिशन 225’’ को साकार करने के लिए हम सभी को चुनाव में पूरी मजबूती, निष्ठा और समर्पण के साथ जुट जाना है। प्रदेश की तरक्की और भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए नीतीश कुमार के हाथों को और अधिक मजबूती प्रदान करनी है तथा बिहार की बागडोर पुनः उनके हाथों में सौंपनी है।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से श्री विनय कुमार कुशवाहा, श्री धीरेन्द्र कुमार दास, श्री संदीप प्रजापति, श्री मोहन खान, श्री तारिक अनवर, श्री जफर अहमद, श्री चाँद पासा, श्री हारून रशीद सहित कई गणमान्य नेतागण शामिल रहे।
0 Response to "गयाजी जिला के वरीय नेता मो. एलेग्जेंडर खान ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग जद(यू) में की घर वापसी"
एक टिप्पणी भेजें