सेवा पर्व में पटना में स्वदेशी अपनाओ अभियान को मिला जोरदार समर्थन
* *करीब ₹80,000 के उत्पादों की हुई बिक्री*
पटना, 04 अक्टूबर।
उद्योग विभाग एवं जिला प्रशासन सहयोग से पटना में सेवा पर्व के तहत 'स्वदेशी अपनाओ अभियान' (वोकल फॉर लोकल) को लोगों का भरपूर समर्थन मिला। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले इस अभियान में सेवा और कला के संगम से छात्रों, कलाकारों और संस्थानों का भरपूर सहयोग मिला।
पटना जिला प्रशासन और जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अभियान के तहत विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और दुर्गा पूजा के पंडालों के समीप स्टॉल लगाए गए, जिनमें खादी वस्त्र, बेकरी उत्पाद, पूजा सामग्री और मधुबनी पेंटिंग जैसे स्वदेशी उत्पादों की बिक्री हुई। एनर्जी पार्क, पाटलिपुत्र और खाजपुरा में आयोजित स्टॉल पर लोगों ने बढ़-चढ़कर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की, जिससे लगभग ₹79,870 के उत्पादों की बिक्री हुई जिससे स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा मिला।
इस अभियान का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है। सेवा पर्व के तहत आयोजित इस 'वोकल फॉर लोकल' अभियान ने स्वदेशी अपनाओ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
0 Response to "सेवा पर्व में पटना में स्वदेशी अपनाओ अभियान को मिला जोरदार समर्थन"
एक टिप्पणी भेजें