बिहार के खिलाड़ियों ने 9वीं सब जूनियर एवं जूनियर गतका चैम्पियनशिप 2025 में जीता कांस्य पदक
दिल्ली, 2025:
गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के खिलाड़ियों ने 9वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल गतका चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। यह प्रतियोगिता गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली में आयोजित हुई, जिसमें बिहार के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए कई कांस्य पदक जीते।
टीम के पुरुष कोच श्री सूरज कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन तथा महासचिव श्री भोल कुमार थापा के नेतृत्व में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
विशेष रूप से आकाश कुमार शर्मा ने दो अलग-अलग स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक जीतकर बिहार का गौरव बढ़ाया — एक इंडिविजुअल फरी सोटी (U-17 बालक वर्ग) में और दूसरा टीम फरी सोटी (U-17 बालक वर्ग) में।
बिहार के पदक विजेता खिलाड़ी:
1. आकाश कुमार शर्मा – कांस्य पदक (इंडिविजुअल फरी सोटी, U-17 बालक वर्ग)
2. आकाश कुमार शर्मा, ऋषभ कुमार, शुभम कुमार – कांस्य पदक (टीम फरी सोटी, U-17 बालक वर्ग)
3. समृद्धि कुमारी – कांस्य पदक (इंडिविजुअल फरी सोटी, U-11 बालिका वर्ग)
4. मृणाली श्रीवास्तव, जयश्री अंशिका, दृष्टि आकांक्षा, ऋतु राज – कांस्य पदक (टीम फरी सोटी, U-14 बालिका वर्ग)
कोच सूरज कुमार शर्मा और कोच निभा कुमारी ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी लगन और अनुशासन ने इस सफलता को संभव बनाया। दोनों कोचों ने महासचिव श्री भोल कुमार थापा और गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार का धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन दिया।
महासचिव श्री भोल कुमार थापा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के युवा खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गतका खेल में राज्य का नाम और ऊँचा करेंगे।
यह उपलब्धि बिहार के लिए गर्व का विषय है और राज्य में पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट गतका के प्रचार-प्रसार में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 Response to "बिहार के खिलाड़ियों ने 9वीं सब जूनियर एवं जूनियर गतका चैम्पियनशिप 2025 में जीता कांस्य पदक"
एक टिप्पणी भेजें