बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025: विभिन्न छठ घाटों, एप्रोच रोड एवं मुख्य मार्गों पर सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025: विभिन्न छठ घाटों, एप्रोच रोड एवं मुख्य मार्गों पर सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

जिलाधिकारी की *पटना जिला के करीब 49 लाख मतदाताओं* से अपील: *छठ महापर्व के आयोजन के पश्चात लोकतंत्र के महापर्व में आप अवश्य शामिल* हों, 6 नवंबर को *गर्व से वोट डालें*
========================

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर छठ महापर्व, 2025 के अवसर पर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में पटना जिला स्वीप कोषांग के बैनर तले विभिन्न छठ घाटों, एप्रोच रोड एवं मुख्य मार्गों पर सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
होर्डिंग,फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, जिंगल इत्यादि माध्यमों से निर्वाचकों को निर्वाचन से संबंधित हर पहलू यथा जानिए कैसे दें अपना वोट, मतदान तिथि-मतदान केन्द्रों के लोकेशन के बारे में जानकारी, ईवीएम और वीवीपैट, वोट की पुष्टि, वोटर हेल्पलाइन 1950, विभिन्न ऐप जैसे ईसीआईनेट, सीविजिल, सक्षम, वेबसाइट, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएं इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही थी। छठव्रती एवं श्रद्धालु रूक-रूककर इन पोस्टर एवं बैनर पर सूचनाओं को पढ़ रहे थे तथा जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे थे। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 69 स्थानों पर लगाए गए पब्लिक एड्रेसल सिस्टम के साथ-साथ जिला प्रशासन, पटना द्वारा शहरी क्षेत्र के 100 से अधिक घाटों पर ध्वनि- विस्तारक यंत्रों द्वारा भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं, मतदान दिवस, वोटर हेल्पलाइन इत्यादि के बारे में लगातार उद्घोषणा की जा रही थी। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ घाटों पर विशेष स्वीप अभियान से निर्वाचकों को काफी लाभ हुआ है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पटना जिला के सभी निवासी निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेंगे तथा 6 नवम्बर को ‘‘पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम’’ का पालन करते हुए पटना में मतदान का रिकॉर्ड कायम करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन *सहभागितापूर्ण वातावरण में तथा उत्सवी माहौल में निर्वाचन* सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान केन्द्रों पर वरिष्ठ मतदाताओं, दिव्यांगजन, महिलाओं सहित सभी मतदाताओं के लिए सर्वोत्कृष्ट प्रबंध रहेगा। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कदम उठाया जा रहा है। मतदाता मतदान करने के लिए एपिक या 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक मान्य पहचान दस्तावेज़/आईडी प्रूफ़ लेकर मतदान केन्द्र पर आएँ। उन्हें हर सुविधा प्राप्त होगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधाएं को सुनिश्चित किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत, साईनेज, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी। डीएम ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और वरिष्ठ मतदाताओं की जरूरतों के प्रति प्रशासन जागरूक एवं सतर्क है और उनके लिए सुलभ चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान में प्राथमिकता, ग्राउंड फ्लोर पर पोलिंग स्टेशन, रैंप जैसी बुनियादी सुविधाएं रहेगी। साथ ही वैकल्पिक होम वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष वोटर हेल्पलाइन 1950 क्रियाशील है। इस पर निर्वाचकों को हर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। 

जिलाधिकारी ने  कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण  वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीव्र गति से तैयारी की जा रही है।
सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मानकों के अनुरूप कार्य करेंगे। 

====================
*छठ महापर्व के आयोजन के पश्चात लोकतंत्र के महापर्व में आप अवश्य शामिल* हों। हम लोकतंत्र के इस उत्सव बिहार विधान सभा चुनाव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आप आगे आएँ और 6 नवम्बर को गर्व से वोट डालें। आपका एक-एक मत हमारे समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम देगाः जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना की पटना के करीब 49 लाख मतदाताओं से अपील 
====================
==========================
💡 जानें वीवीपैट का प्रयोग: 

वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) से मुद्रित पर्ची में आप उस अभ्यर्थी की क्रम संख्या, नाम, और चुनाव चिन्ह लगभग 7 सेकंड तक देख सकते हैं, जिसके पक्ष में आपने मत दिया है। यह सुविधा आपके द्वारा चुने गए अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान को सत्यापित और सुनिश्चित करती है।

जिला प्रशासन, पटना स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु सजग एवं तत्पर। 

वोटर हेल्पलाइन: 1950

मेरा वोट–मेरा अधिकार, 
मतदान जरूर करेंगे हम!
==========================

0 Response to "बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025: विभिन्न छठ घाटों, एप्रोच रोड एवं मुख्य मार्गों पर सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article