सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईवीएम-वीवीपैट के कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ

सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईवीएम-वीवीपैट के कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ

1. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना के निदेश पर बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के लिए पटना जिले के सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 6 नवंबर को निर्धारित मतदान की तैयारी तीव्र गति से की जा रही है। 

2. इसी कड़ी में ईवीएम-वीवीपैट के 24 अक्टूबर को द्वितीय रैण्डमाइजेशन के उपरांत ईवीएम-वीवीपैट के कमिशनिंग का कार्य आज दिनांक 29.10.2025 से विधान सभावार निर्धारित कमीशनिंग स्थलों पर प्रारंभ किया गया। 
3. कमीशनिंग का कार्य निर्वाची पदाधिकारी के देखरेख में ईसीआईएल, हैदराबाद से प्रतिनियुक्त अभियंताओं के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। 

4. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग-मॉक पोल की संपूर्ण प्रक्रिया अभ्यर्थियों-उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में की जा रही है। 

5. कमीशनिंग कार्य की सम्पूर्ण प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी में की जा रही है। 
6. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना के निदेश पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कमीशनिंग स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही साफ-सफाई, सुरक्षा, शौचालय, पेयजल इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
7. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कमिशनिंग कार्य में *भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं निर्धारित मानकों* का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि *स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण* माहौल में निर्वाचन संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए *सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध* है।

0 Response to "सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईवीएम-वीवीपैट के कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article