एनडीए की एकजुटता बनेगी प्रचंड जीत का आधार : डॉ. दिलीप जायसवाल
*एनडीए सरकार के कारण बिहार में बह रही विकास की गंगा: डॉ. दिलीप जायसवाल*
*13 को जेपी नड्डा, 15 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 18 सितंबर को अमित शाह का बिहार दौरा : डॉ. दिलीप जायसवाल*
*इंडी गठबंधन में न नेता तय, न नीति साफ: डॉ. दिलीप जायसवाल*
*इंडी गठबंधन का चाल-चरित्र बिहार विरोधी, जनता नहीं करेगी माफ : डॉ. दिलीप जायसवाल*
*पटना. 10 सितंबर*। इंडी गठबंधन में मुख्यमंत्री पद और सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा है। न नेता तय है, न नीति साफ। उपराष्ट्रपति चुनाव में भी उनके कई सांसदों ने एनडीए प्रत्याशी को वोट किया, जो यह बताने को काफी है कि उधर क्या चल रहा है।
बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज पटना में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि इंडी गठबंधन बुरी तरह बिखर गया।
उन्होंने कहा कि यह बिखराव उस सोच की हार है, जो राष्ट्रहित से ऊपर व्यक्तिगत स्वार्थ और अवसरवादिता को रखती है। वहीं एनडीए गठबंधन केंद्र से लेकर बिहार तक पूरी तरह संगठित और सक्रिय है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2025 में बिहार की जनता एनडीए को इस बार भी ऐतिहासिक बहुमत देगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और घुसपैठ के पक्षधर इंडी गठबंधन को बिहार चुनाव में अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है, तभी वो कुछ भी तय नहीं कर पा रहे हैं। बिहार में रोजाना एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी किसी ने किसी जिले का दौरा कर परियोजनाओं का लोकार्पण औऱ शिलान्यास कर रहे हैं। एनडीए के कार्यक्रमों में उमड़ रही भीड़ ये साफ बता रही है कि लोगों को विकास वाली सरकार पसंद है न कि झूठे और फर्जी बयान देने वालों की।
भाजपा नेता ने बताया कि एनडीए की एकजुटता और चुनावी रणनीति को धार देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 सितंबर को जबकि गृहमंत्री अमित शाह 18 सितंबर को पटना आएंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 11 वर्षों में 54 बार और इस वर्ष 6 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। हर दौरे पर वो बिहार वासियों को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देते हैं। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री का पूर्णिया दौरा भी ऐतिहासिक होगा।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देश में जिस तरह से गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए योजनाएं चलाई गई हैं, बिहार में भी उन्हीं नीतियों को लागू कर विकास की गंगा बहाई जा रही है। आज हमारी सरकार, 'जो कहा था, वो किया है और जो नहीं कहा था, वो भी किया है' ऐसी राजनीति कर रही है। आगामी चुनाव में जनता एनडीए के सुशासन, स्थायित्व और विकास पर मुहर लगाएगी।
बिना किसी का नाम लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि इंडी गठबंधन का चरित्र बिहार विरोधी है। उसमें शामिल लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए हैं। जनता की दुख-तकलीफों से उनका कोई नाता नहीं है। वो बस किसी तरह कुर्सी चाहते हैं।जबकि एनडीए गठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि हर वर्ग के उत्थान, हर गरीब के सशक्तिकरण और समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए पूरी तरह समर्पित है।
0 Response to "एनडीए की एकजुटता बनेगी प्रचंड जीत का आधार : डॉ. दिलीप जायसवाल"
एक टिप्पणी भेजें