बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान पटना में घर- घर जाकर किया जनसंपर्क, स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान
*बिहार की जनता प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है : धर्मेंद्र प्रधान*
पटना, 27 सितंबर। बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज प्रदेश की राजधानी पटना के कई मुहल्लों में पहुंचे और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनसे खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान भी किया।
बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज पटना के आदर्श चौक, पश्चिमी पटेल नगर, दीघा विधानसभा में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने गर्व से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया तथा
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ को लेकर भी प्रतिक्रिया ली।
उन्होंने लोगों से घुल-मिलकर बात की और आगामी चुनाव को लेकर और बढ़ते बिहार को लेकर लोगों की राय जानी। लोग बदलते बिहार को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। कई लोगों ने भाजपा के इस जनसम्पर्क अभियान के पहल की प्रशंसा की । लोगों ने इस दौरान बेबाकी से अपनी राय रखी।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस दौरान कहा कि जनसंपर्क के दौरान मिले अपार स्नेह और समर्थन से यह स्पष्ट है कि बिहार की जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सशक्त नेतृत्व में, प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है।
इस मौके पर पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और विधान पार्षद और राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख भी शामिल रहे।
0 Response to "बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान पटना में घर- घर जाकर किया जनसंपर्क, स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान"
एक टिप्पणी भेजें