
भाजपा यह साबित करे की वायरल वीडियो का ऑडियो तेजस्वी जी के सभा स्थल का है अन्यथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे
पटना 21 सितम्बर 2025 ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा को सीधी चुनौती देते हुए कहा है कि वह साबित करे कि प्रधानमंत्री जी के सम्बंध में अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल वाली उसके द्वारा जारी वीडियो क्लिप का ऑडियो उसी समय का है जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सम्बोधन हो रहा था, अन्यथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे । तेजस्वी जी के सम्बोधन के समय की यदि वह वीडियो क्लिप है तो फिर तेजस्वी जी की आवाज कहां गुम हो गई जबकि तेजस्वी जी माइक पर बोल रहे थे जिसकी आवाज दूर-दूर तक जा रही थी। यह तो घोर आश्चर्य की बात है कि मंच के सामने प्रधानमंत्री जी के बारे में अमर्यादित शब्द बोलने वाले के ऑडियो का रेकॉर्डिंग हो गया पर वहीं मंच पर माइक से बोलने वाले तेजस्वी जी की आवाज गुम हो गई।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि कोई कल्पना भी नहीं किया होगा कि अपने को भारतीय संस्कार और संस्कृति की रक्षक होने का मिथ्या दावा करने वाली पार्टी इतने नीचे गिरेगी कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए मां-बहन जैसे पवित्र शब्दों का भी इस्तेमाल गाली-गलौज की भाषा में करने से उसे कोई परहेज नहीं है। भारतीय लोकतंत्र के लिए काफी दुखद और चिंता का विषय है कि अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला के लिए नीचता की सारी सिमाएं तोड़ दी जाए।
श्री गगन ने कहा कि तेजस्वी जी की 'बिहार अधिकार यात्रा' को मिले अभूतपूर्व जन-समर्थन से भाजपा काफी घबरा गई है। यात्रा में तेजस्वी जी द्वारा जनता और बिहार की तरक्की से जुड़े हुए जिन मुद्दों को उठाया जा रहा है, भाजपा और उसके सहयोगी उन मुद्दों पर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। इसलिए ध्यान भटकाने के लिए भाजपा द्वारा प्रयोजित तरीके से कुचक्र और प्रपंच किया जाता रहा है। बिहार की जनता इसे समझ चुकी है।
राजद का संस्कार ऐसा नहीं है कि वह किसी के भी प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करे। भाजपा की राजनीतिक आधार हीं झूठ और प्रपंच पर टिका है।यदि किसी ने प्रधानमंत्री जी के खिलाफ किसी प्रकार का अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है तो हम उसकी तीखी शब्दों में भर्त्सना करते हैं। साथ हीं इसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
0 Response to "भाजपा यह साबित करे की वायरल वीडियो का ऑडियो तेजस्वी जी के सभा स्थल का है अन्यथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे"
एक टिप्पणी भेजें