ए.एम.यू. ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, बिहार की जनरल बॉडी मीटिंग

ए.एम.यू. ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, बिहार की जनरल बॉडी मीटिंग

पटना, 7 सितम्बर 2025:
ए.एम.यू. ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, बिहार – पटना की जनरल बॉडी मीटिंग आज कैपिटल टावर, फ्रेज़र रोड स्थित रजिस्टर्ड ऑफिस में अध्यक्ष एडवोकेट नद‍ीम सिराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कोषाध्यक्ष डॉ. अरशद हक़, महासचिव मुशीर आलम, संयुक्त सचिव डॉ. अमजद अली, वरिष्ठ अलीग परवेज़ अख्तर सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में फ्री मेडिकल कैम्प और ब्लड डोनेशन कैम्प, स्थानीय स्कूलों में कैरियर काउंसलिंग और वृक्षारोपण कार्यक्रम, तथा मेंबरशिप ड्राइव को सक्रिय बनाने के फैसले लिए गए। साथ ही सर सैयद लिटरेसी स्कूल की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा और आगामी 17 अक्टूबर को सर सैयद डे को और आकर्षक व उद्देश्यपूर्ण ढंग से मनाने की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई।
सामाजिक पहल के तहत, सदस्यों ने मिलकर देहरी-ऑन-सोन के एक दिव्यांग दंपत्ति और उनके दो बच्चों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की, ताकि वे सम्मानजनक जीवनयापन हेतु एक पान की दुकान स्थापित कर सकें।

अध्यक्ष एडवोकेट नद‍ीम सिराज ने कहा कि सर सैयद डे हमारी शैक्षिक व सामाजिक जागरूकता की पहचान है और इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से प्रेरणादायी होगा।

बैठक का समापन डॉ. अतीकुर रहमान की दुआ से हुआ।

0 Response to "ए.एम.यू. ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, बिहार की जनरल बॉडी मीटिंग "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article