प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मनी की टीम अंतरज्योति राजकीय विद्यालय गए
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत हम सभी लोग अंतरज्योति राजकीय विद्यालय गए।VP 2 डॉ आशा सिंह, महिला इमदाद समिति,लायंस क्लब ऑफ हार्मनी की डायरेक्टर लायन श्रीमती बिधु रानी,बिहार की प्रसिद्ध मनोचिकित्सक लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मनी की प्रेसिडेंट लायन डॉ. बिंदा सिंह,ओम क्रिएशन्स की निदेशक लायन रीता सिन्हा और प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के अंतर्गत आने वाले एल्म्को के डॉ. चंद्रेशर के सहयोग से,कुम्हरार स्थित दृष्टिहीन विद्यालय का दौरा किया।प्रधानाध्यापिका और निदेशक श्रीमती रेणु और उनकी टीम ने ब्रेल, स्मार्ट फोन,छड़ी आदि जैसी सहायता प्राप्त करने के योग्य छात्रों को स्कैन और सत्यापित करने में हमारी सहायता की।बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत लगभग 97 छात्रों की पहचान की गई।"दृष्टिबाधित" के लिए यह परियोजना बड़ी सफल रही
0 Response to "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मनी की टीम अंतरज्योति राजकीय विद्यालय गए"
एक टिप्पणी भेजें