परामर्श, प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के अवसर” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

परामर्श, प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के अवसर” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

9 सितम्बर 2025, पटना : श्रम संसाधन विभाग, बिहार अंतर्गत विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र, पटना एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस द्वारा मंगलवार को कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना के सभागार में “परामर्श, प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के अवसर” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर, करियर मार्गदर्शन तथा विभागीय योजनाओं से अवगत कराना था।

संगोष्ठी में नियोजन पदाधिकारी सुश्री अंजलि कुमारी ने नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं, नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओं तथा श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही, छात्र-छात्राओं का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराया गया ताकि वे आगामी रोजगार, प्रशिक्षण एवं करियर संबंधित अवसरों से जुड़ सकें। इस दौरान छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
इस अवसर पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना की नियोजन पदाधिकारी सुश्री गार्गी, कॉलेज की प्लेसमेंट इंचार्ज प्रोफेसर रश्मि अखौरी, विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ. रजनीश, प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी सुश्री निर्मला, कॉलेज के शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए करियर विकास के लिए ऐसी गतिविधियों के महत्व पर बल दिया।
यह आयोजन विभाग द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनके कौशल विकास को प्रोत्साहित करने और रोजगार के अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

0 Response to "परामर्श, प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के अवसर” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article