
बिहार में बदलाव की आंधी --- तेजस्वी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में उमड़ा जनसैलाब
पटना 16 सितम्बर 2025 ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि बिहार में बदलाव की आंधी चल पड़ी है। विपरित मौसम के बावजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'बिहार अधिकार यात्रा' में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज से तेजस्वी यादव 'बिहार अधिकार यात्रा' पर निकल चुके हैं। आज पहली सभा पटना के मसौढ़ी विधानसभा होते हुए जहानाबाद, नालंदा के इस्लामपुर और हिलसा होते हुए पटना जिला के फतुहा विधानसभा क्षेत्र की यात्रा में हजारों-हजार की संख्या में लोग सड़क के दोनों किनारे पर खड़े होकर अपने भावी मुख्यमंत्री का दीदार करने और उन्हें सुनने के लिए खड़े रहे। यह कोई भाड़े पर या सरकारी आदेश पर बुलाए हुए लोग नहीं थे बल्कि स्वस्फूर्त ढंग से मिलो-मिल चलकर आए हुए लोग थे। जिसमें सभी जाति-धर्मों और सभी वर्गों के लोग थे। विशेषकर राज्यसत्ता में बदलाव की चाहत पाले नौजवानों में गजब का उत्साह दिख रहा था।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में कोई आये कोई जाए कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। बिहार के लोगों ने तेजस्वी यादव को एक मौका देने का मन बना लिया है। पहली बार किसी नेता ने सकारात्मक एजेंडे के साथ जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने का काम किया है। बरसों-बरस से उपेक्षा का शिकार बिहार को उसे अपना अधिकार दिलाने के लिए हीं तेजस्वी यादव द्वारा 'बिहार अधिकार यात्रा' निकाला गया है। बिहार में हीं नौकरी-रोजगार दिलाने और पलायन रोकने के साथ हीं बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य और आर्थिक न्याय दिलाना उनका प्रमुख एजेंडा है। उनके एजेंडे का सूत्र वाक्य हीं है कमाई ,पढ़ाई, दवाई , सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि पांच दिनों की इस यात्रा में कल 17 सितम्बर को पुनः पटना जिला के बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा विधानसभा क्षेत्र होते हुए बेगुसराय जिला के तेघरा विधानसभा क्षेत्र होते हुए बेगुसराय जाएगी। अगले दिन 18 सितम्बर को बेगुसराय, खगड़िया, सहरसा और मधेपुरा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र होकर यात्रा गुजरेगी और जगह-जगह पर आयोजित सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
0 Response to "बिहार में बदलाव की आंधी --- तेजस्वी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में उमड़ा जनसैलाब "
एक टिप्पणी भेजें