सुधा ब्रांड ने सलिल सुधा की बढ़ती मांग को देखते हुए डिस्ट्रीब्यूटरशिप हेतु आवेदन आमंत्रित किए

सुधा ब्रांड ने सलिल सुधा की बढ़ती मांग को देखते हुए डिस्ट्रीब्यूटरशिप हेतु आवेदन आमंत्रित किए


पटना, दिनांक – बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने अपने लोकप्रिय ब्रांड "सलिल सुधा" (शुद्ध पेयजल) की बढ़ती मांग को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में नए डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की है। इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थाएँ अब डिस्ट्रीब्यूटरशिप हेतु ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र कॉम्फेड की आधिकारिक वेबसाइट www.sudha.coop से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं ऑफलाइन मोड में आवेदन पटना स्थित कॉम्फेड कार्यालय में जमा करना होगा।

कॉम्फेड ने स्पष्ट किया है कि डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए इच्छुक व्यक्तियों अथवा संस्थाओं के पास कुछ आवश्यक योग्यताएँ और संसाधन होना अनिवार्य है। इनमें पेयजल अथवा उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार का अनुभव, शुद्ध पेयजल भंडारण की उचित व्यवस्था, सुचारु परिवहन एवं वितरण नेटवर्क तथा पर्याप्त कार्यशील पूंजी शामिल हैं। इन शर्तों का पालन करने वाले आवेदक ही इस योजना के अंतर्गत चयनित किए जाएंगे।

"सुधा" ब्रांड आज केवल बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मजबूत पहचान बना चुका है। उपभोक्ताओं का विश्वास और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद ही इसकी बढ़ती लोकप्रियता का आधार हैं। "सलिल सुधा" शुद्ध पेयजल ने भी अपनी उच्च गुणवत्ता और विश्वसनीयता के कारण बाजार में विशेष स्थान हासिल किया है। यही कारण है कि कॉम्फेड लगातार अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार कर रहा है।

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय विकास किया है। सहकारिता के क्षेत्र में यह संस्था न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श बनकर उभरी है। सुधा ब्रांड के उत्पाद आज राष्ट्रीय और वैश्विक बाजार में उपभोक्ताओं की पहली पसंद बन चुके हैं। इस सफलता के पीछे किसानों की मेहनत, सहकारी ढाँचे की मजबूती और उपभोक्ताओं का अटूट विश्वास है।

कॉम्फेड का मानना है कि नए डिस्ट्रीब्यूटरों की नियुक्ति से रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी तथा बिहार की सहकारी अर्थव्यवस्था को नई गति और मजबूती प्राप्त होगी। "सुधा" की बढ़ती लोकप्रियता न केवल बिहार की पहचान को मजबूत कर रही है, बल्कि इसे एक वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित कर रही है।

0 Response to "सुधा ब्रांड ने सलिल सुधा की बढ़ती मांग को देखते हुए डिस्ट्रीब्यूटरशिप हेतु आवेदन आमंत्रित किए"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article