मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की नई क्रांति साबित होगी -संजय कुमार झा
‘मिशन 225’ को सफल बनाने में जद (यू) महिला प्रकोष्ठ की भूमिका निर्णायक होने वाली है - उमेश सिंह कुशवाहा
पटना 29 सितंबर 2025
सोमवार को जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित महिला प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक में पार्टी के माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने संगठनात्मक मजबूती पर जोर देने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नीतीश सरकार की उपलब्धियों को प्रत्येक महिला मतदाता तक पहुँचाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता श्री ललन कुमार सर्राफ, मुख्यसचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी ‘स्थापना’ श्री चंदन कुमार सिंह, श्रीमती श्वेता विश्वास एवं श्री मनीष कुमार मंडल उपस्थित रहे। वर्चुअल माध्यम से महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 भारती मेहता सहित प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला अध्यक्षगण, जिला प्रभारीगण एवं प्रखंड अध्यक्षगण बड़ी संख्या में जुड़े।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री संजय कुमार झा ने कहा कि हाल के कई चुनावों में महिला मतदाता निर्णायक भूमिका निभा चुकी हैं और इस बार भी महिलाएँ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के पक्ष में पूरी तरह एकजुट हैं। उन्होंने बताया कि चाहे मा0 मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम हो या एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, महिलाओं की अभूतपूर्व उपस्थिति इस बात को प्रमाणित करती है कि आधी आबादी का अटूट विश्वास श्री नीतीश कुमार पर कायम है। उन्होंने आगे कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की नई क्रांति साबित होगी। इस योजना से न केवल लाभार्थियों के परिवार सशक्त होंगे बल्कि बिहार की अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। श्री झा ने महिला प्रकोष्ठ की सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि आने वाले 40 दिनों तक पूरी सक्रियता के साथ नीतीश सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करें और महिला मतदाताओं तक सीधा संपर्क स्थापित करें।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आधी आबादी के आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के लिए नीतीश सरकार ने अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनका सकारात्मक असर आज धरातल पर स्पष्ट दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि अब समय की मांग है कि इन उपलब्धियों को सघन अभियान चलाकर घर-घर और प्रत्येक महिला मतदाताओं तक पहुँचाया जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में अब अधिक दिन शेष नहीं हैं। आने वाला समय बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए महिला प्रकोष्ठ की सभी साथी आगामी विधानसभा चुनाव में ‘मिशन 225’ को सफल बनाने की दिशा में पूरे समर्पण भाव से जुट जाएँ।
0 Response to "मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की नई क्रांति साबित होगी -संजय कुमार झा"
एक टिप्पणी भेजें