भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में हिंदी पखवाड़ा-2025 का सफल समापन
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में हिंदी पखवाड़ा-2025 का समापन समारोह दिनांक 29 सितम्बर 2025 को संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी में अधिकाधिक कार्य करना न केवल हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारे कर्तव्यबोध का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी को अपने दैनिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग को प्राथमिकता देने हेतु प्रेरित किया।
समारोह में डॉ. संजीव कुमार, प्रभागाध्यक्ष (फसल अनुसंधान) एवं डॉ. उज्ज्वल कुमार, प्रभागाध्यक्ष (सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार) ने भी राजभाषा हिंदी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने हिंदी के माध्यम से वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रसार तथा अनुसंधान निष्कर्षों को आमजन तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा-2025 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन एवं समन्वय डॉ. शिवानी, प्रधान वैज्ञानिक तथा श्री उमेश कुमार मिश्र, हिंदी अनुवादक सहित समिति के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।
समापन कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकों, तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ आईएआरआई पटना हब के विद्यार्थियों की भी सक्रिय भागीदारी रही।
0 Response to "भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में हिंदी पखवाड़ा-2025 का सफल समापन"
एक टिप्पणी भेजें