
राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए सवालों का चुनाव आयोग ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया
पटना 1 अगस्त 2025 , चुनाव आयोग द्वारा आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक में इंडिया गठबंधन द्वारा उठाए गए सवालों का चुनाव आयोग द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि चुनाव आयोग से यह पुछने पर कि जनवरी 2025 में प्रकाशित मतदाता सूची से जिन लोगों का नाम हटाया गया है उसका आधार क्या है। किस आधार पर यह पाया गया जिन लोगों का नाम हटाया गया वे मृत हैं, दूसरे जगह चले गए हैं, दो जगहों पर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल है या उनका कोई अता-पता नहीं है।
श्री गगन ने बताया कि चुनाव प्रतिनिधित्व अधिनियम में यह स्पष्ट प्रावधान है कि मतदाता सूची से किसी का नाम हटाए जाने की स्थिति में प्रभावित मतदाता को नोटिस जारी किया जाए , पर जिन 65 लाख मतदाताओं का नाम सूची से हटाया गया है क्या इसका पालन किया गया। इसपर चुनाव आयोग द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
इंडिया गठबंधन द्वारा चुनाव आयोग से पुछा गया कि अबतक कितने विदेशी नागरिकों के नाम का पता मतदाता सूची में मिला है। इसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया।
इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधियों ने कहा कि जिन लोगों के नाम प्रकाशित प्रारुप मतदाता सूची में आ गया है और उनके द्वारा अधिसूचित ग्यारह दस्तावेजों में कोई जमा नहीं किया गया है। ऐसे मतदाताओं की संख्या लाखों-लाख में है जिनके पास उपरोक्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में वे अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हो जाएंगे।
इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधियों द्वारा चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें दस बिन्दुओं पर जबाब देने की मांग की गई है।
चुनाव आयोग के साथ राजनीतिक दलों की बैठक में राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, कार्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह, सीपीआई माले की ओर से कुमार परवेज, कौन्ग्रेस की ओर से मुनन जी एवं संजय भारती , जदयू की ओर से अनिल कुमार के साथ हीं भाजपा एवं अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Response to "राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए सवालों का चुनाव आयोग ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया "
एक टिप्पणी भेजें