9 दिवसीय दिव्य कला मेला पटना का आज से भव्य शुभारंभ

9 दिवसीय दिव्य कला मेला पटना का आज से भव्य शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय मेले का करेंगे उद्घाटन

 पटना: भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा, इसकी शीर्ष संस्था नेशनल दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम (एनडीएफडीसी) के माध्यम से, देशभर के दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों एवं शिल्पकला को प्रदर्शित करने हेतु एक अनूठा आयोजन "दिव्य कला मेला" का आयोजन गाँधी मैदान, पटना में 23 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। पटना समरनालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री अनिल कुमार सीएमडी एचडी एफडीसी ने बताया कि यह मेला आगंतुकों के लिए एक अद्भुत अनुभव होगा, जहाँ जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई कार्य, पैकबंद खाद्य सामग्री आदि को एक ही स्थान पर देखा व खरीदा जा सकेगा। यह पहल दिव्यांगजन के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। "दिव्य कला मेला" दिव्यांग कारीगरों एवं उद्यमियों को अपने उत्पादों और कौशल के प्रदर्शन एवं विपणन के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि पटना (बिहार) में आयोजित यह मेला, वर्ष 2022 से आरंभ हुई श्रृंखला का 26वाँ संस्करण है। इससे पूर्व यह मेला दिल्ली (दिसंबर 2022), मुंबई, भोपाल, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, वाराणसी. हैदराबाद (सिकंदराबाद), बेंगलुरु, चेन्नई, पटना (दिसंबर 2023), सूरत, नागपुर, अगरतला, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, रायपुर, रांची, विशाखापत्तनम, पुणे, जबलपुर, दिल्ली (दिसंबर 2024), वडोदरा, जम्मू तथा उदयपुर जैसे शहरों में सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है।  दिव्या कला मेला का उद्घाटन माननीय राज्यपाल बिहार श्री आरिफ मोहम्मद खान एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार डॉ वीरेंद्र कुमार की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के डॉ विनीत राणा, श्री मनोज कुमार साहू, पटना जिला जनसंपर्क अधिकारी लोकेश कुमार सहित मंत्रालय के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे ।

0 Response to "9 दिवसीय दिव्य कला मेला पटना का आज से भव्य शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article