बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का भव्य शताब्दी समारोह 21 अगस्त 2025 कोः सलीम परवेज़, अध्यक्ष मदरसा बोर्ड
पटना, 18 अगस्त 2025ः
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना का शताब्दी समारोह दिनांक-21.08.2025 को बापू सभागार, ज्ञान भवन और श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार की उपस्थिति होनी है। इस शताब्दी समारोह की अध्यक्षता श्री सलीम परवेज़ अध्यक्ष बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुनील कुमार माननीय मंत्री शिक्षा विभाग, श्री विजय कुमार चौधरी माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग, श्री अशोक चौधरी माननीय मंत्री ग्रामीण विकास कार्यक्रम विभाग, श्री संजय झा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जनता दल यू॰, श्री उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यू॰ इसके अतिरिक्त गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति होगी।
श्री सलीम परवेज़ अध्यक्ष बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड शताब्दी समारोह के लिए कृत संकल्प हैं, वहीं श्री अब्दुस सलाम अंसारी सचिव बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की निगरानी में शताब्दी समारोह का आयोजन हो रहा है। ज्ञातव्य हो कि यह शताब्दी समारोह दो वर्ष पूर्व ही होना था लेकिन बिहार राज्य मदरसा बोर्ड विघटित होने के कारण ससमय नहीं हो सका।
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के गठन के बाद मदरसा बोर्ड की बैठक दिनांक-23.06.2025 में शताब्दी समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया। निर्णय के आलोक में दिनांक-21.08.2025 को शताब्दी समारोह का आयोजन होने जा रहा है।
यूँ तो बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का प्रचीन इतिहास है जिसमें बिहार राज्य के मदरसों में दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की की, यही वजह है कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड हिन्दुस्तान के सभी मदरसा बोर्ड से उच्चतम बोर्ड है। बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के इतिहास के पन्नों को पल्टा जाए तो इसका इतिहास बहुत ही प्राचीन है, सभी अवधि का उल्लेख करना संभव नहीं है। संक्षिप्त में निम्नवत् हैः-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 14 अगस्त 1922 में बिहार सरकार के संकल्प संख्या-436-म् दिनांक 04.08.1922 द्वारा Bihar State Madrasa Examination Board बनाया गया। मदरसा परीक्षा बोर्ड द्वारा बनाया गया एवं अनुमोदित (Curriculum) पाठ्यक्रम को बिहार के सभी मदरसों में लागू किया गया, इसके नियंत्रण एवं पर्यवेक्षक के लिए Superintendent of Islamic Studies (इस्लामिक अध्ययन अधीक्षक) का पद सृजन किया गया, इनका कार्य बिहार में संचालित मदरसों के कार्यों को नियंत्रित करना था। वर्ष 1922-1978 तक मदरसा शिक्षा से संबंधित कार्यों का नियंत्रण एवं प्रबंधन बिहार शिक्षा संहिता (Bihar Education Code) द्वारा किया जाता था। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 1979-80 से पूर्व इस विषय पर ना ही कोई अध्यादेश और न ही कोई अधिनियम पारित हुआ था। तत्कालीन बिहार सरकार द्वारा वर्ष 1980 में अध्यादेश (Ordinance) जारी किया गया, तत्पश्चात बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 1981 प्रवृत किया गया अधिनियम में बोर्ड को स्वायŸाशासी शक्ति प्रदान करते हुए मदरसा एवं मदरसों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के शैक्षणिक विकास एवं इसके सफल नियंत्रण हेतु इस अधिनियम को प्रवृत किया गया। प्रवृत अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा अनेक मदरसों को सम्बंद्धता (Affiliation) प्रदान की गई। वर्ष 2000 में राज्य के बंटवारे के बाद बिहार में कुल-1128 अनुदानित मदरसे शेष रह गये थे। वर्ष-2011 में 2459$1 कोटि के मदरसों को अनुदान की श्रेणी में लाने हेतु बिहार मंत्रीपरिषद से सरकारी संकल्प संख्या-162 दिनांक 15.02.2011 निर्गत किया गया। जिसके तहत 2459$1 कोटि के मदरसों की स्थलीय जाँच संकल्प संख्या-1090 दिनांक-29.11.1980 के आलोक में करने के लिए संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को अधिकृत किया गया। तत्पश्चात उक्त कोटि के मदरसों को अनुदान की श्रेणी में लाने की कार्रवाई की जाती है। उक्त कोटि के मदरसों को सरकारी संकल्प संख्या-1090 दिनांक 29.11.1980 में निहित प्रावधानानुसार संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उनके जिलों में अवस्थित मदरसों की स्थलीय जाँचोपरान्त 23 सितम्बर 2013 में 205 मदरसों को अनुदान की श्रेणी में लाया गया एवं इसी प्रकार 02 सितम्बर 2015 में राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित 609 मदरसों को बिहार सरकार द्वारा अनुदान की श्रेणी में लाया गया, जो वर्तमान सरकार की बेमिसाल उपलब्धि है। अद्यावधि बिहार में गैर सरकारी अनुदानित मदरसों की संख्या 1942 है एवं गैर अनुदानित मदरसों की संख्या लगभग 2430 है, जिसमें से 1637 मदरसों को ळतंदज पद ।पक में लाया जाना प्रक्रियाधीन है।
बिहार में अनुदानित मदरसों की कुल संख्या-1942 है। जिसमें वस्तानिया स्तर-1732, फौकानियां स्तर-119, मौलवी स्तर-55, आलिम स्तर-22, फाजिल स्तर-14 है।
वहीं बिहार मंे गैर अनुदानित मदरसों की वर्गवार कुल संख्या-2430 है। जिसमें वस्तानिया स्तर.1434, फौकानियां स्तर.622, मौलवी स्तर.294, आलिम स्तर.40, फाजिल स्तर-40 है।
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना में वर्ग 1 से वर्ग 8 तक ैब्म्त्ज् एवं वर्ग 9 से वर्ग 12 छब्म्त्ज् द्वारा विकसित पाठ्यक्रम को लागू किया गया है। साथ ही दीनी तालिम (प्राच्य शिक्षा) के पाठ्यक्रम अलग से तैयार किया गया। उक्त पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित होने वाले परीक्षा के पूर्णांक इस प्रकार हैं। वस्तानिया-900, फौकानिया-1000 एवं मौलवी (विज्ञान, कॉमर्स, आर्टस एवं इस्लामियात) कुल-800 अंक पर आधारित है।
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र को Council of Boards of School Education of India (COBSE), (National Institute of Open Schooling (NIOS), Bihar Board Of Open Schooling System (BBOSE),NORTHWEST ACCREDITATION COMMISSION (NWAC), USA से मान्यता प्राप्त है।
बिहार राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मदरसा सुदृढ़िकरण योजना के अन्तर्गत कौशल विकास के लिए स्कीम प्रारंभ हो रहा है जिसमें 10 मदरसों को शामिल किया गया है। जिसमें मदरसा के छात्र एवं छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसके लिए बिहार सरकार ने पाँच करोड़ सन्तान्वे लाख रू की स्वीकृति दी है।
इसके अतिरिक्त 75 मदरसों में साइंस, आर्टस, अंग्रेजी, हिन्दी इत्यादि विषयों के ऑन-लाईन क्लास कराए जाएॅगे, जिसमें बिहार सरकार द्वारा लगभग दो करोड़ सन्तान्वे लाख रू की स्वीकृति प्राप्त है।
शताब्दी समारोह के लिए बापू सभागार ज्ञान, भवन और कृष्ण ममोरियल हॉल में अयोजन होगा, जिसका मुख्य कार्यक्रम बापू सभागार में आयोजित किया जाएगा, और इलेक्ट्रोनिक मिडिया के द्वारा ज्ञान भवन और कृष्ण मेमोरियल हॉल में लाईव प्रसारण होगा। इस प्रोग्राम में पूरे राज्य से मदरसों के प्रधान मौलवी, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ मदरसों के समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित होंगे, लगभग 15 से 20 हजार लोगो के उपस्थित होने की संभावना है। सभी लोगों के दिन के खाने की व्यवस्था कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया गया है।
इस शताब्दी समारोह के आयोजन से पूर्व आज दिनांक-18.08.2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया के द्वारा इस कार्यक्रम का कवरेज किया जाए ताकि इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार विस्तारपूर्वक हो सके।
0 Response to "बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का भव्य शताब्दी समारोह 21 अगस्त 2025 कोः सलीम परवेज़, अध्यक्ष मदरसा बोर्ड"
एक टिप्पणी भेजें