दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में सीबीएसई क्लस्टर ।।। ईस्ट जोनल तैराकी प्रतियोगिता हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में सीबीएसई क्लस्टर ।।। ईस्ट जोनल तैराकी प्रतियोगिता हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में आज सीबीएसई इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस  किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ राकेश अल्फ्रेड,डिप्टी हेड - मोहम्मद अशफाक इक़बाल और अन्य स्कूल प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
 
प्रतियोगिता का आयोजन 2 से ५ को स्कूल के अति विशिष्ट स्विमिंग पुल में किया जाएगा, जिसमें 144 विभिन्न स्कूलों के 800 से अधिक  तैराक भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हिमांशु गुप्ता जी होंगे जो कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव हैं ।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि और सामूहिक एकता को बढ़ावा देना है।
 
प्रधानाचार्य डॉ राकेश अल्फ्रेड ने कहा, "तैराकी एक महत्वपूर्ण खेल है जो छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है। हम इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान कर रहे हैं।"
 
इस प्रतियोगिता में कई श्रेणियों में तैराकी स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें तैराकों की आयु और कौशल स्तर के आधार पर विभाजन किया जाएगा। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
 
स्कूल प्रशासन ने सभी सहभागियों और दर्शकों से इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है। विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था,यातायात व्यवस्था एवं स्वास्थ व्यवस्था की उत्तम प्रबंध की गई है ।
 

0 Response to "दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में सीबीएसई क्लस्टर ।।। ईस्ट जोनल तैराकी प्रतियोगिता हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article