अवैध शराब पर रोकथाम हेतु स्थापित चेकपोस्ट की समीक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित
पटना। आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग (मद्य निषेध, उत्पाद पक्ष) द्वारा राज्य की सीमा तथा आंतरिक क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थापित चेकपोस्टों की कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सचिवालय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा की गई। इस अवसर पर सभी जिलों के जिला सहायक आयुक्त, अधीक्षक मद्य निषेध एवं मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में चेकपोस्ट पर संचालित कार्रवाई, निगरानी व्यवस्था, मानव संसाधन की पर्याप्त तैनाती, संसाधनों की उपलब्धता, हैंड हेल्ड स्कैनर से वाहन की चेकिंग तथा अन्य तकनीकी उपकरणों के प्रभावशाली क्रियान्वयन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। विभाग द्वारा यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि चेकपोस्ट की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जाए ताकि राज्य में अवैध शराब के प्रवेश और परिवहन पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।
0 Response to "अवैध शराब पर रोकथाम हेतु स्थापित चेकपोस्ट की समीक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें