खेल क्लबों के चुनाव एवं ‘प्रगति यात्रा’ में घोषित खेल अधोसंरचना परियोजनाएं विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता
*पटना ,16 जुलाई*:- सरकार के खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज पटना में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी जिलों के प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों एवं भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। बैठक का मुख्य फोकस पंचायत स्तर पर खेल क्लबों के चुनाव की प्रगति और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित खेल अधोसंरचना परियोजनाओं पर रहा।
बैठक में जानकारी दी गई कि किशनगंज, कटिहार, बांका, मुंगेर, औरंगाबाद, अरवल और नवादा जैसे सात जिलों में खेल क्लब चुनाव सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं, जो विभाग के लिए एक सकारात्मक संकेत है। वहीं गोपालगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, भोजपुर, रोहतास, सहरसा और अन्य जिलों को सप्ताह भर में यह प्रक्रिया पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया है। यह स्पष्ट किया गया कि जो आवेदन संबंधित पंचायत से नहीं है, वहां के निवासी नहीं हैं, उन्हें बिना विचार के अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित खेल परियोजनाओं को विभाग ने शीर्ष प्राथमिकता में रखा है और इनकी निरंतर निगरानी की जा रही है।
अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला खेल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चल रही खेल अधोसंरचना परियोजनाओं की फोटो एवं अद्यतन जानकारी MIS पोर्टल पर तत्काल अपलोड करें, ताकि पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित हो सके।
खेल विभाग, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में खेलों के सर्वांगीण विकास, युवाओं की भागीदारी और मजबूत खेल संरचना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
0 Response to "खेल क्लबों के चुनाव एवं ‘प्रगति यात्रा’ में घोषित खेल अधोसंरचना परियोजनाएं विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता"
एक टिप्पणी भेजें