पटना के संजय गांधी बालिका विद्यालय में आरओ सिस्टम और हैंडवॉश स्टेशन का हुआ शुभारंभ

पटना के संजय गांधी बालिका विद्यालय में आरओ सिस्टम और हैंडवॉश स्टेशन का हुआ शुभारंभ

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, बिहार 15 जुलाई :: 

स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए संजय गांधी बालिका उच्च विद्यालय, कंकड़बाग (एम.आई.जी 330, शिवाजी पार्क के दक्षिण में) में स्वच्छ पेयजल और साफ-सफाई की सुविधाएं और बेहतर बनाने की दिशा में रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग ने एक नया अध्याय जोड़ा है। मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को विद्यालय परिसर में आरओ सिस्टम, ओवरहेड वाटर टैंक और हैंडवॉश स्टेशन का उद्घाटन आई.पी.पी. रोटेरियन राज किशोर सिंह ने किया, इस व्यवस्था से सैकड़ों छात्राओं और विद्यालय के स्टाफ को अब स्वच्छ पानी और बेहतर हाइजीन की सुविधा सुलभ हो सकेगी।

इस महत्त्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन आई.पी.पी. रोटेरियन राज किशोर सिंह द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग के अध्यक्ष रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा, पी.पी. रोटेरियन किरण कुमारी, कोषाध्यक्ष रोटेरियन बलिराम श्रीवास्तव, रोटेरियन शैलेश कुमार, विद्यालय निदेशक मनीषा, विद्यालय सलाहकार संजय कुमार, अनेक अभिभावक तथा विद्यालय के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे।

यह पहल रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरे वातावरण में शिक्षा प्राप्त कराने के उद्देश्य से की गई है। विद्यालय में अब आरओ वाटर सिस्टम के जरिए फिल्टर्ड और सुरक्षित पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। साथ ही, ओवरहेड वाटर टैंक से पूरे परिसर में जल की निरंतर उपलब्धता बनी रहेगी और नवनिर्मित हैंडवॉश स्टेशन से छात्राओं को हाथ धोने की आदतों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे वे विभिन्न संक्रमणों से सुरक्षित रह सकेगी।

रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने उक्त अवसर पर कहा कि “हमारा उद्देश्य सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि छात्राओं को एक सुरक्षित, स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देना है। यह पहल सिर्फ एक शुरुआत है, हम आगे भी ऐसे कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

विद्यालय की निदेशक मनीषा ने रोटरी क्लब का आभार जताते हुए कहा कि इस सुविधा से विद्यालय की छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी और उनके स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में स्वच्छ पानी की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती होती थी, जिसे अब प्रभावी रूप से हल कर लिया गया है।

यह कार्यक्रम समाज और स्कूल के बीच सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर बालिकाओं के संपूर्ण विकास की दिशा में यह कदम निश्चित ही प्रेरणादायी साबित होगा। संजय गांधी बालिका उच्च विद्यालय में आरओ सिस्टम, ओवरहेड वाटर टैंक और हैंडवॉश स्टेशन की स्थापना एक सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है। रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग की यह पहल न केवल बालिकाओं के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी, बल्कि उन्हें स्वच्छता की ओर जागरूक भी बनाएगी। यह एक ऐसा कदम है, जो आने वाले समय में कई और स्कूलों को प्रेरित कर सकता है।
                   ——————-

0 Response to "पटना के संजय गांधी बालिका विद्यालय में आरओ सिस्टम और हैंडवॉश स्टेशन का हुआ शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article