पटना के प्रख्यात व्यवसाई की राजधानी के बीचो-बीच हत्या राज्य में जंगल राज का परिचायक
पटना, 5 जुलाई, 2025: पटना के प्रख्यात व्यवसाई गोपाल खेमका कि अपराधियों द्वारा राजधानी के बीचो-बीच गांधी मैदान थाने के निकट हत्या बिहार में जंगल राज का परिचायक है। इस घटना ने सुशासन सरकार की पोल को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। घटना ने जाहिर कर दिया है की बिहार में अपराध बेलगाम है। और जब बड़े व्यवसाई के साथ इस तरह की घटना राजधानी के बीचो-बीच हो सकती है तो आम लोगों के जीवन के सुरक्षा की क्या गारंटी है। उक्त बातों को भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार एवं जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कही।
घटना की खबर सुन भाकपा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल एग्जीबिशन रोड स्थित पीड़ित परिवार के घर जा परिवार वालों के खिलाफ एकजुटता जाहिर किया और सांत्वना देने का काम किया। प्रतिनिधिमंडल में भाकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य रामबाबू कुमार, पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार, पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद, गजनफर नवाब, युवा नेता प्रमोद नंदन शामिल थे।
0 Response to "पटना के प्रख्यात व्यवसाई की राजधानी के बीचो-बीच हत्या राज्य में जंगल राज का परिचायक"
एक टिप्पणी भेजें