पटना नगर निगम के सफ़ाई कर्मियों द्वारा सभी वार्ड में निर्वाचकों से तेज़ी से गणना प्रपत्र का संग्रह किया जा रहा है।
पटना नगर निगम के सफ़ाई कर्मियों द्वारा सभी वार्ड में निर्वाचकों से तेज़ी से गणना प्रपत्र का संग्रह किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना ने निगम के सभी 6 कार्यपालक पदाधिकारियों को 375 सफाई पर्यवेक्षकों तथा 75 सफाई निरीक्षकों के माध्यम से समयबद्ध ढंग से कार्य कराने का निर्देश दिया है। हरेक वार्ड के सफ़ाई निरीक्षक को संबंधित बीएलओ सुपरवाईजर के साथ तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) को कार्यपालक पदाधिकारियों (ईओ) के साथ लगातार समन्वय स्थापित रखने का निदेश दिया गया है। पदाधिकारियों को अभियान में सभी स्टेकहोल्डर्स की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि ECI द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 में किसी भी निर्वाचक के लिए *ऑनलाइन माध्यम* से गणना प्रपत्र (इन्यूमरेशन फॉर्म) भरने एवं दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा voters.eci.gov.in एवं ECINet App पर भी उपलब्ध करायी गयी है। *घर बैठे आसानी से यह कार्य किया जा सकता है*।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जुलाई तक यह प्रक्रिया पूर्ण कर ली जानी है। 01 अगस्त, 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा। जिन मतदाताओं द्वारा 26 जुलाई तक फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा उनका नाम प्रारूप सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।
ज़िलाधिकारी ने प्रत्येक मतदाता से अपील की है कि वे गणना प्रपत्र को यथाशीघ्र जमा करें।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला में पुनरीक्षण अभियान में अच्छा कार्य किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों के अनुसार माइक्रोप्लानिंग के अनुरूप कार्य हो रहा है।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की सहायता के लिए मतदाता हेल्पलाइन टॉलफ्री नम्बर 1950 पर कॉल कर सकते हैं।
0 Response to "पटना नगर निगम के सफ़ाई कर्मियों द्वारा सभी वार्ड में निर्वाचकों से तेज़ी से गणना प्रपत्र का संग्रह किया जा रहा है।"
एक टिप्पणी भेजें