एडवांटेज डायलॉग मैं हूं बिहार (एपिसोड – 7) का शनिवार को होटल मौर्य में किया गया आयोजन
एडवांटेज डायलॉग मैं हूं बिहार (एपिसोड – 7) का शनिवार को होटल मौर्य में किया गया आयोजन
“कन्वर्जेंट मीडिया एंड बिहार, माजी से मुस्तक़बिल तक’’ विषय पर हुआ संवाद
एस.बी.आई और रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल के सहयोग से एडवांटेज सर्विसेज की ओर से हुआ कार्यक्रम
पटना। 26 जुलाई 2025
शनिवार की शाम शहर के होटल मौर्य में एडवांटेज डायलॉग मैं हूं बिहार (एपिसोड – 7) का आयोजन किया गया। “कन्वर्जेंट मीडिया एंड बिहार, माजी से मुस्तक़बिल तक’’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शिरकत की और अपने विचार रखें।
इसमें उन्होंने कहा कि, मैं हूं बिहार, अपने आप में ही बेहद महत्वपूर्ण शब्द है। बिहार जिसे कभी मगध कहते थे उसने अखंड भारत भी बनाया। लंबे समय से बिहार की राजनीति में काम कर रहा हूं, कई सरकारों को देखा और काम करने का तरीका भी देखा। नीतीश कुमार जब सत्ता में आए तब जाकर बिहार ने काफी तेजी से तरक्की की है। हमारे बजट को देखें यह आज काफी बढ़ चुका है। विकास के हर क्षेत्र में बिहार ने तेज तरक्की की है।
अब बिहार बदल चुका है। आज बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन हो चुका है। आज पटना में एक करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला एयरपोर्ट बन चुका है। दरभंगा में एयरपोर्ट बन चुका है।
उन्होंने कहा कि, प्राइवेट इंडस्ट्री के बिना राज्य का तेज विकास नहीं हो सकता है। राज्य में आधारभूत संरचना का काफी विकास हो चुका है, यहां अब निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने की जरूरत है। बिहार के बिना देश विकसित नहीं होगा। हमारी कोशिश है कि बिहार आगे बढ़े।
कार्यक्रम में देश के नामचीन पत्रकारों और चर्चित शख्सियतों ने बिहार के राजनैतिक परिदृश्य में मीडिया, इसकी चुनौतियां और जिम्मेदारियों पर अपनी बातें रखी।
एडवांटेज सर्विसेज़ के फाउंडर और सीईओ खुर्शीद अहमद ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एडवांटेज डायलॉग मैं हूं बिहार, का इससे पहले 6 एपीसोड आयोजित हो चुका है। जिनमें स्वास्थ्य, वित्त, इंफ्रास्टक्चर, कला एवं संस्कृति, शिक्षा, सड़क सुरक्षा, जैसे विषयों पर राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों ने अपनी बातें रखीं थी। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जिसका समाज पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है। मैं बीते 38 वर्षों से मीडिया को करीब से देखता रहा हूं। मेरा निजी अनुभव है कि बिहार के विकास में मीडिया द्वारा फैलाई जा रही जागरूकता का भी बड़ा योगदान है।
“कन्वर्जेंट मीडिया एंड बिहार, माजी से मुस्तक़बिल तक’’ विषय पर हुए इस संवाद में बीबीसी हिंदी के पूर्व पत्रकार मणिकांत ठाकुर, रूबन अस्पताल ग्रुप के एमडी डॉ सत्यजीत सिंह, इंडिया वीमेन पावर कनेक्ट की चेयरमैन डॉ रंजना कुमारी, इंडिया टुडे ग्रुप के संपादक पाणिनी आनंद, न्यूज 18 बिहार-झारखंड के पत्रकार बृजमोहन सिंह एवं एनडीटीवी की पत्रकार मारिया शकील ने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का मॉडरेशन इंडियन एक्सप्रेस के संतोष सिंह और मंच संचालन सोनिया सिंह ने किया। इस मौके पर फैजान अहमद , डॉक्टर रवि शंकर सिंह, के.पी.एस केसरी, आशीष शंकर, दीघा के विधायक संजीव चौरसिया, उबैदुर रहमान, आनंद कुमार, आसिफ अहमद समेत बड़ी संख्या में शहर के सम्मानित गण, मीडियाकर्मी और बुद्धिजीवी मौजूद थे।
इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल और इंटेनेक्स्ट सॉल्यूशन थे।
सम्मानित किए गए वरिष्ठ पत्रकार
इस अवसर पर बिहार की पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत, मणिकांत ठाकुर, अशरफ फरीद, केके सिंह और विकास झा को सम्मानित किया गया।
0 Response to "एडवांटेज डायलॉग मैं हूं बिहार (एपिसोड – 7) का शनिवार को होटल मौर्य में किया गया आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें