जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत आगामी गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की गई

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत आगामी गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की गई

1. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत आगामी गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। 

2. निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन, दावों एवं आपतियों को प्राप्त करने तथा उसका गुणवत्तापूर्ण निष्पादन आदि के संबंध में दिनांक 31 जुलाई, 2025 को सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवायजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

3. सभी ईआरओ को प्रशिक्षण का अनुश्रवण करने एवं सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। 
4. विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार दिनांक 01.07.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत 1 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन  किया जाएगा। दावा एवं आपत्ति दाखिल करने की अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक निर्धारित है। 30 सितंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 

5. आम नागरिकों को विशेष सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिशन मोड में दावों एवं आपतियों के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी ईआरओ को विशेष शिविरों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
6. पूरे पटना जिला में 5,665 बीएलओ एवं 527 बीएलओ-सुपरवाइजर हैं। पटना जिला में पूर्व में मतदान केन्द्रों की संख्या 4,906 थी। मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के क्रम में नवगठित कुल 759 मतदान केंद्रों के लिए नए बीएलओ को नियुक्त किया गया है।

0 Response to "जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत आगामी गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की गई "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article