बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी को भारत अंडर-19 टीम में चयन पर दी बधाई, कहा – बिहार को उस पर गर्व

बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी को भारत अंडर-19 टीम में चयन पर दी बधाई, कहा – बिहार को उस पर गर्व

*पटना (बिहार), 31 जुलाई 2025*: बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने आज युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भारत अंडर-19 टीम में चयनित होने पर बधाई दी है। यह चयन आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ है, जहां भारत अंडर-19 टीम तीन एकदिवसीय और दो बहु-दिवसीय मैच खेलेगी। बीसीए अध्यक्ष ने इसे बिहार क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

राकेश तिवारी ने कहा, "हमें वैभव सूर्यवंशी से बहुत उम्मीदें हैं। उसने अपनी मेहनत और निरंतर प्रदर्शन से बिहार और देश दोनों को गर्व का अवसर दिया है। अब उसके पास ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खुद को साबित करने का एक और सुनहरा मौका है। मैं उसे इस नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह इसी तरह आगे बढ़ते रहे।"

श्री तिवारी ने आगे कहा कि "बिहार क्रिकेट संघ राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अवसर दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है। "वैभव की यह उपलब्धि राज्य के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। हम उसके साथ हैं और हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं," ।

वैभव सूर्यवंशी पिछले कुछ महीनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम के चौथे एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने महज 52 गेंदों पर शतक जड़कर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया। यह अब तक का सबसे तेज़ शतक है किसी युवा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में, और इसे क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

भारत अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो बहु-दिवसीय मुकाबले खेलेगी। ये सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ्स ग्राउंड पर 21 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित होंगे।

*भारत अंडर-19 टीम*
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अम्बरीश, कनीष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उद्दव मोहन, अमन चौहान।

यह चयन न केवल वैभव सूर्यवंशी की मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है, बल्कि बिहार क्रिकेट की बदलती तस्वीर और उसकी मजबूत नींव का भी प्रमाण है।



0 Response to "बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी को भारत अंडर-19 टीम में चयन पर दी बधाई, कहा – बिहार को उस पर गर्व"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article