16 जुलाई को पटना के रविन्द्र भवन में 10वी एवं 12वी के होनहारों को PSACWA सम्मानित करेगा।......शमायल अहमद
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (PSACWA) का 13वा प्रतिभा सम्मान समारोह अगामी 16 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे से पटना के ऐतिहासिक सभागार रवींद्र भवन बीर चंद पटेल पथ पटना में होगा। प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी समारोह में cbse, ICSE, एवं bihar board के 90% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने होटल चाणक्य में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताई।
उन्होंने बताया कि होनहार छात्रों का सम्मान माननीय कृष्णा अल्लावरू, Ips एवं IG श्री विकास वैभव, senior IAS श्री दिवेश सेहरा, सेंट जेवियर्स हाय स्कूल के प्राचार्या फादर डोमिनिक,सेंट मिसाइल हाई स्कूल के प्राचार्या फादर क्रिस्टू, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष फादर पीटर, एवं विधायक डॉ शकील अहमद समेत अन्य शिक्षाविदों द्वारा होगा।
उन्होंने कहा कड़ी परिश्रम और लगन के पश्चात उत्कृष परिणाम प्राप्त कर बिहार का नाम गर्ववांवित करने वाले 10वी एवं 12वी के छात्र को मेडल एवं सर्टिफिकेट के उपरांत 10वीं एवं 12वी के टॉपर्स को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए का स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा।अतः इस वर्ष 2025 में कक्षा 10वी एवं 12वी में 90% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राएं एवं विद्यालय पंजीकरण 14 जुलाई रात्रि 10 बजे तक E-mail id: psacwaheadoffice@gmail.com के माध्यम से कर सकते है। और वही बच्चे 16 जुलाई को सुबह 9 बजे सम्मानित होने के लिए आयेंगे।
मौके पर मौजूद अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा के दिन रात कड़ी मेहनत कर अपने माता पिता का नाम रोशन करने वाले छात्रों के साथ साथ उनके माता पिता के लिए भी यह एक स्मरणीय छन होता है जब उनके लाल को भरी सभा में सम्मानित किया जाता है ।इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फॉदर पीटर,राष्ट्रीय सचिव मार्वेन कॉवेल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के प्रिंसिपल फादर डोमिनिक के पी,महासचिव डॉ नीना कुमार,डॉ उमेश प्रसाद सिंह, अभिषेक पैतृक, संयुक्त सचिव जे पी वर्मा, मोहम्मद अनवर, इफ्फ़त रहमान, मिस्टर अब्राहम, ए के त्रिपाठी, मिस्टर अल्बर्ट नेवेल, एजाज़ सिद्दीकी,पटना महानगर के अध्यक्ष पंकज किशोर सिंह एवं एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय सचिव फौजिया खान भी मौजूद थे।
0 Response to "16 जुलाई को पटना के रविन्द्र भवन में 10वी एवं 12वी के होनहारों को PSACWA सम्मानित करेगा।......शमायल अहमद"
एक टिप्पणी भेजें