लोयोला हाई स्कूल में 13वीं ब्रदर रेमंड स्मृति अंतर-विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

लोयोला हाई स्कूल में 13वीं ब्रदर रेमंड स्मृति अंतर-विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

पटना, 19 जुलाई 2025.

पटना के प्रतिष्ठित लोयोला हाई स्कूल के प्रांगण में शनिवार को आयोजित 13वीं ब्रदर रेमंड स्मृति अंतर-विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता में रंगों और कल्पनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला. हर वर्ष आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम नन्हे कलाकारों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनकी रचनात्मक सोच को नई दिशा देता है.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और ब्रदर रेमंड को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई. इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य ब्रदर जॉनसन वी. जॉर्ज ने प्रेरक संबोधन देते हुए छात्रों का उत्साह बढ़ाया.

इस वर्ष प्रतियोगिता में पटना के 21 विद्यालयों से कक्षा 3 से 10 तक के लगभग 320 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को कलात्मक अन्वेषण और नवाचार के विभिन्न विषयों और तकनीकों के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला. प्रतियोगिता को चार श्रेणियों में बांटा गया—
श्रेणी A (कक्षा 3-4), श्रेणी B (कक्षा 5-6), श्रेणी C (कक्षा 7-8) और श्रेणी D (कक्षा 9-10).

निर्णायक मंडल में श्रीमती यामिनी सहाय (सहायक प्रोफेसर, पटना विमेन्स कॉलेज), श्री सन्यासी रेड (मूर्तिकार एवं कलाकार) और श्री तपन कुमार विश्वास (कलाकार, उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान) शामिल थे. सभी निर्णायकों ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की और कहा कि विजेताओं का चयन करना उनके लिए बेहद कठिन रहा.

कार्यक्रम में लोयोला हाई स्कूल के म्यूजिक क्लब के छात्रों ने सुगम संगीत, शास्त्रीय वादन और बाँसुरी प्रस्तुति से समां बांध दिया. एक रंगारंग नृत्य-नाटिका ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया.

समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को ट्रॉफ़ी और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

विजेताओं की सूची

श्रेणी A (कक्षा III एवं IV)

थीम: “My Favorite Animal”, “A Lake View”, “A Flower Bouquet”
विजेता:

प्रथम स्थान: सान्वी स्वर (कक्षा 4, सेंट माइकल्स हाई स्कूल)

द्वितीय स्थान: रुद्रांश सिंह (कक्षा 4, सेंट माइकल्स हाई स्कूल)

द्वितीय स्थान (साझा): जयश्री (कक्षा 4, सेंट माइकल्स हाई स्कूल)

तृतीय स्थान: विधि मिश्रा (कक्षा 4, लोयोला हाई स्कूल)
प्रॉमिसिंग स्टार: आकाशित कुमार (लोयोला हाई स्कूल), आलिया रे (DAV पब्लिक स्कूल, खगौल), राजवीर ठाकुर (सेंट मैरीज़ एकेडमी), उत्कर्ष (लोयोला हाई स्कूल)



---

श्रेणी B (कक्षा V एवं VI)

थीम: “A Realistic Art Using Pencil/Pencil Colour”, “A Bird Sitting on a Branch”, “Four Seasons”
विजेता:

प्रथम स्थान: अमर्त्य सिंह (कक्षा 6, सेंट माइकल्स हाई स्कूल)

द्वितीय स्थान: मान्या सिंह (कक्षा 6, डॉन बॉस्को एकेडमी)

तृतीय स्थान: आयरा अहमद (कक्षा 6, लोयोला हाई स्कूल)
प्रॉमिसिंग स्टार: समय शर्मा (सेंट माइकल्स हाई स्कूल), आद्रिति अर्पण (सेंट मैरीज़ एकेडमी), आराध्या (डॉन बॉस्को एकेडमी), आदित्य सिंह (सेंट जेवियर्स हाई स्कूल)

श्रेणी C (कक्षा VII एवं VIII)

थीम: “Beauty of Ocean Depths Ravaged by Pollution”, “New & Empowered India”, “Artistic Legacy of Bihar (Madhubani/Tikuli/Manjusha Painting)”
विजेता:

प्रथम स्थान: चित्रांशी (कक्षा 7, द त्रिभुवन स्कूल)

द्वितीय स्थान: स्रीजा शरण (कक्षा 7, DAV पब्लिक स्कूल, खगौल)

तृतीय स्थान: अमुक्ता प्रियदर्शनी (कक्षा 7, लोयोला हाई स्कूल)
प्रॉमिसिंग स्टार: आरुष सुमन (ज्ञान निकेतन), जिया सिंह (DAV पब्लिक स्कूल, खगौल), निराली नीरज वर्षनी (लोयोला हाई स्कूल), अल्बिना मैथ्यू (लोयोला हाई स्कूल)

श्रेणी D (कक्षा IX एवं X)

थीम: “Pay Without Cash: A Way for Black Money to Ash”, “Digital Empowerment: Click, Share and Impact the World”, “De-Addiction: Breaking the Chains - Prevention, Treatment & Recovery for All”
विजेता:

प्रथम स्थान (साझा): रश राज रंजन (कक्षा 10, लोयोला हाई स्कूल), उत्पल कांत (कक्षा 9, लोयोला हाई स्कूल)

द्वितीय स्थान: राजश्री (कक्षा 9, सेंट माइकल्स हाई स्कूल)

तृतीय स्थान (साझा): सान्वी कुमारी (कक्षा 9, लोयोला हाई स्कूल), अदिति (कक्षा 10, द त्रिभुवन स्कूल)
प्रॉमिसिंग स्टार: ऋतिका अग्रवाल (लिटेरा वैली स्कूल), नितिका क्री (बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल), सिद्धि जायसवाल (इंफैंट जीसस स्कूल), शौर्य सिंह (द त्रिभुवन स्कूल)

0 Response to "लोयोला हाई स्कूल में 13वीं ब्रदर रेमंड स्मृति अंतर-विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article